बिग बॉस ओटीटी 2 में कैप्टेंसी के लिए घर को स्कूल बनाया गया फिर टास्क पूरा कर दो दावेदारों को चुना गया है।
बिग बॉस ओटीटी 2 में इस हफ्ते कैप्टेंसी का टास्क पूरा करना था जिसके लिए घर को स्कूल बना दिया गया था। स्कूल के लिए कंटेस्टेंट्स को टीचर और स्टूडेंट्स में बांटा गया था। मनीषा रानी और बेबिका को टीचर की जिम्मेदारी मिली थी वहीं बाकी सभी को स्टूडेंट्स बनाया गया था। इस टास्क में रूल्स ऐसे थे कि जिस भी स्टूडेंट को मनीषा रानी या बेबीका ध्रुवे की क्लास पसंद आएगी वह उन्हें गुलाब का फूल देगा। टास्क के अंत में दोनों टीचर्स मनीषा और बेबीका में से जिस किसी के पास भी ज्यादा फूल होंगे वह कैप्टेंसी का दावेदार बन जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ मनीषा और बेबीका को कहा गया था कि वे क्लास में उधम मचाने वाले स्टूडेंट को क्लासरूम से बाहर निकाल सकती हैं। क्लासरूम से बाहर निकलने वाले स्टूडेंट को गार्डन एरिया में रखे रैक से टिफन उठाने होंगे। हर राउंड के अंत में जिस किसी स्टूडेंट के पास ज्यादा टिफन होंगे उसका नाम बोर्ड पर रहेगा वह कैप्टेंसी का दावेदार बन जायेगा। क्लास ख़त्म होने के बाद टीचर्स में से मनीषा और स्टूडेंट्स की तरफ से अविनाश का नाम कैप्टेंसी के दावेदार के रूप में सामने आया।