Tiger 3 Teaser: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 का टीजर हुआ रिलीज, काफी दमदार है टीजर!

  • September 27, 2023 / 05:47 PM IST

सलमान खान और कैटरीना कैफ की आगामी फिल्म टाइगर 3 का आज टीजर रिलीज हो चुका है, चलिए जानते हैं कैसा होने वाला है मूवी!

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 बीते दिनों से काफी चर्चा में हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इसी बीच फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। टीजर में सलमान खान तीखे तेवर में नजर आ रहे हैं। मजेदार बात यह है की मेकर्स ने इस वीडियो को टीजर या ट्रेलर नहीं बल्कि इसे ‘टाइगर का मैसेज’ नाम दिया है।

इस वीडियो की शुरुआत सलमान खान से होती है, जो एक मैसेज को रिकार्ड कर रहे होते हैं और कहते हैं कि “मेरा नाम अविनाश सिंह राठौर है, लेकिन आपके लिए मैं टाइगर हूं। 20 साल मैंने अपना सब कुछ इंडिया की हिफाजत के लिए लगा दिया और बदले में कुछ नहीं मांगा, लेकिन आज मांग रहा हूं। 20 साल की सर्विस के बाद, इंडिया से मैं अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांग रहा हूं। मेरे बेटे को मैं नहीं इंडिया बोलेगा के उसका बाप क्या था- गद्दार या देशभक्त। जिंदा रहा तो आपकी किदमत में फिर हाजिर होऊंगा, नहीं तो जय हिंद।” बता दें, सलमान खान और कैटरीना कैफ की यह फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर यानी 10 नवंबर को रिलीज होने वाली है।

 

Tiger Ka Message | Tiger 3 | Salman Khan, Katrina Kaif | Maneesh Sharma | YRF Spy Universe | Teaser

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus