ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री में किए जाने वाले पॉलिटिक्स और नेपोटिजम पर अपनी भड़ास निकाली है। उनका कहना है कि फिल्मों में मेरिट के आधार पर जगह मिलना चाहिए।
मिस वर्ल्ड की विजेता रह चुकी प्रियंका आज हॉलीवुड का एक जाना पहचाना चेहरा है। उन्होंने एक दशक पहले ही बॉलीवुड को गुडबाय कर दिया था। प्रियंका का कहना है कि बॉलीवुड में हो रहे पॉलिटिक्स और नेपोटिजम की वजह से ही उन्हे अपना करियर बनाने हॉलीवुड की तरफ जाना पड़ा।
क्वांटिको में काम कर चुकी प्रियंका जोनस ने ऐसी बातें पहले भी कई बार कहीं हैं। प्रियंका ने कहा कि मेरिट के आधार पर कास्टिंग होनी चाहिए न कि पॉलिटिक्स के आधार पर। बॉलीवुड में कास्टिंग को कोई रूल नही कर सकता। फिल्मी दुनिया में हो रही ये पॉलिटिक्स काफी बुरी है।
Recommended
प्रियंका इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज सीटाडेल को लेकर काफी चर्चा में है। यह सीरीज अप्रैल में ही आने वाली है।रुसो ब्रदर्स ने 5 साल पहले ही प्रियंका को इस इंटरनेशनल सीरीज में शामिल किया था। इस सीरीज की शूटिंग कोविड के दौरान भी हुई थी। सिटाडेल का प्रीमियर 28 अप्रैल को आने वाला है। सिटाडेल को 6 एपिसोड में तैयार किया गया है और 28 अप्रैल को पहले 2 एपिसोड्स दिखाए जायेंगे इसके बाद 26 मई से 4 एपिसोड हर हफ्ते के हिसाब से रिलीज होंगे।
Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus