बड़े बजट की फिल्मों को लेकर बोले नवाज, इंडस्ट्री को बर्बाद कर रही हैं

  • May 3, 2023 / 04:20 PM IST

बॉलीवुड में लगातार कई बड़े बजट की फिल्में बनी हैं और उनमें कई बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप भी साबित हुईं। अब उसी पर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बोलते नजर आए।

बालीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी बहुत समय के बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म ‘जोगी रा सारा’ 12 मई को रिलीज हो रही है। फिल्म का प्रमोशन भी जोड़ शोर से चल रहा है।

फिल्म के प्रमोशन के दौरान नवाज मीडिया से बात चीत के दौरान बॉलीवुड में हो रही फ्लॉप फिल्मों पर भी बोलते नजर आए।
नवाज कहते नजर आए की को फिल्म फ्लॉप हो रही हैं वो अक्सर बड़े बजट की फिल्में हैं। इनमें न तो कहानी है न कुछ। ये फिल्में इंडस्ट्री को नीचे ला रही हैं और बर्बाद कर रही हैं।

नवाज आगे कहते हैं, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी उन्हीं एक्टर को साइन करते हैं जिन्हें देखने में कोई दिलचस्पी नहीं रखता। फिर नवाज कहते हैं एक्टर दो तरह के होते हैं एक इंडस्ट्री का एक्टर दूसरा जनता का एक्टर, ये प्रोड्यूसर इंडस्ट्री के एक्टर को दुबारा ले आते हैं पर जनता के एक्टर को नहीं। यही वजह है फिल्म के फ्लॉप होने का।

नवाज के इस बयान से डायरेक्ट किसी पर अटैक तो नहीं दिख रहा पर नवाज के इस बयान का नेपोटिज्म के तरफ इशारा है।

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus