बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब एक फिर मुसीबत में घिर गए हैं। उन्होंने एक कोल्ड ड्रिंक का एड किया था जिसे लेकर अब लोगों ने आपत्ति जताई है।
अभीनेता नवाजुद्दीन आजकल मुसीबत से घिरते जा रहे हैं। हाल ही अपनी पत्नी को लेकर परेशान थे। अब वो फिर से एक नए मुसीबत का शिकार हो गए हैं। ।
दरअसल हाल ही उन्होंने कोका कोला का एक एड किया था जिसमे वो हाथ में सॉफ्ट ड्रिंक पकड़े हुए ट्रेन का इंतजार करते हुए दिखाई देते हैं। जैसे ही वह बोतल हाथ में लेते हैं, उससे एक चुटकुला सुनाई देता है। जिसे सुनकर एक्टर हंस जाते हैं बाद में वह बोतल से एक घूंट लेते है।
इसी एड पर कोलकाता के एक वकील ने नवाज के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा है कि नवाज के इस एड से बंगाली समुदाय के भावनाओं को ठेस पहुंची है।
वकील दियाबान मुखर्जी एड को ले कर कहा, “कोका-कोला द्वारा अपने उत्पाद स्प्राइट के लिए मुख्य विज्ञापन हिंदी में था। हमें इससे कोई समस्या नहीं है। हमें केवल विभिन्न टीवी चैनलों वेबसाइटों पर चल रहे विज्ञापन की बंगाली डबिंग से समस्या है। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक चुटकुले पर हंस रहे हैं, जिसमें कहा गया है, ‘शोजा अंगुले घी न उठले, बंगाली खली पेटे घूमिए पोरे’। अंग्रेजी में इसका मतलब होता है कि बंगालियों को अगर आसानी से कुछ नहीं मिलता है तो वे भूखे ही सो जाते हैं, हमें लगता है कि इससे बंगाली समुदाय की भावनाएं आहत होती हैं। हम चाहते हैं कि भविष्य में इस तरह की ओछी हरकत नौटंकी को बढ़ावा न दिया जाए।”
हालांकि बढ़ते विवाद को देख कंपनी ने एड वापिस ले लिया और ट्वीट कर माफी भी मांगी है।