बॉलीवुड स्टार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने खत लिख कर नवाज से अपने रिश्ते को लेकर बात कही है।
बॉलीवुड अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी पिछले काफी समय से अपने परिवार को लेकर सुर्ख़ियों में थे। नवाज और उनकी पत्नी आलिया अपने वैवाहिक रिश्ते को लेकर पिछले कुछ महीनों से कोर्ट का चक्कर लगा रहे हैं। हाल ही कोर्ट ने दोनों को आपस में सुलह करने का सुझाव भी दिया है।
नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया अब पिछली बातें भुलाकर आगे बढ़ना चाहती हैं, उन्होंने एक्टर के नाम एक पत्र लिखा है, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आलिया ने नवाज की गलतियों को भी माफ करते हुए आगे बढ़कर भविष्य को बेहतर आकार देने की कोशिश करने की बात कही।
उन्होंने कहा, “अतीत के ‘चक्रव्यूह में फंस कर रह जाना ठीक नहीं। हम अच्छे पति-पत्नी नहीं बन सके। लेकिन उम्मीद है कि अच्छे माता-पिता बन सकेंगे। ”
बच्चों की पढ़ाई के सिलसिले में दुबई में रह रहीं आलिया अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चिट्ठी पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, “हेलो नवाज, ये खत तुम्हारे लिए है। मैंने कई जगह सुना और पढ़ा है कि जिंदगी चलते रहने का नाम है।”
आलिया खत में आगे लिखती हैं, ‘अतीत में फंस कर रह जाना, किसी चक्रव्यूह में फंस जाने से कम नहीं होता। इसलिए, अतीत को पीछे छोड़कर ऐसी गलतियों को फिर से न दोहराने के वादे के साथ हम बच्चों के भविष्य को एक सुनहरे प्रकाश से भरने का प्रण लेते हैं।’ आलिया अपने पिछले बयानों में नवाज को बुरा पति और पिता बताती रही हैं, पर पत्र में उन्हें एक अच्छे पिता के तौर पर संबोधित कर रही हैं।
आलिया ने पत्र में किसी भी तरह की आर्थिक सहायता लेने से इनकार किया है, हालांकि वे अपने हिस्से का घर बेंचकर फिल्म निर्माण के दौरान लोगों से किए वादे के अनुसार भुगतान करना चाहती हैं। आलिया अब केस भी खत्म करने के मूड में हैं।
पत्र के अंतिम में आलिया कहती हैं, ‘हम अच्छे पति-पत्नी नहीं बन सके, पर उम्मीद है कि हम एक अच्छे माता-पिता बनेंगे’।
आलिया के अचानक लिखे इस पत्र को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स भौचक्के हैं। उनका यह खत सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।