अनुराग कश्यप, मोहम्मद जीशान अयूब, सौरभ सचदेवा और विपिन शर्मा (Cast)
अक्षत अजय शर्मा (Director)
संजय सहा और राधिका नंदा (Producer)
रोहन रोहन (Music)
पियूष पुती (Cinematography)
नवाजुद्दीन सिद्दिकी की फिल्म हड्डी आज ओटीटी प्लेटफार्म जी 5 पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म से नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का क़िरदार काफी चर्चा में रहा है। अब फिल्म रिलीज हो चुकी है, तो चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म!
क्या है फिल्म की कहानी?
एनसीआर में बुनी यह फिल्म एक ट्रांसजेंडर हड्डी (नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा अभिनीत) के जीवन पर आधारित है, जो साथी ट्रांसजेंडरों के एक गिरोह में शामिल होने के लिए इलाहाबाद से दिल्ली आता है। हड्डी की यात्रा उसे आपराधिक शीर्ष पर ले जाती है क्योंकि वह एक शक्तिशाली गैंगस्टर से नेता बने प्रमोद अहलावत (अनुराग कश्यप द्वारा अभिनीत) से बदला लेना चाहता है जिसने उसके परिवार के साथ अन्याय किया था। अब आगे क्या होता है? हड्डी प्रमोद से क्यों बदला लेना चाहता है? जानने के लिए देखें जी5 पर हड्डी!
कैसी है कलाकारों की एक्टिंग?
नवाजुद्दीन सिद्दिकी इस फिल्म में एक ट्रांसजेंडर की भूमिका में हैं, उन्होंने अच्छी भूमिका निभाई है। हड्डी ने नवाज़ की बहुमुखी प्रतिभा को एक शक्तिशाली लेकिन कमजोर तरीके से प्रदर्शित किया है, और यह सराहनीय प्रदर्शन है। प्रमोद अहलावत के किरदार में अनुराग कश्यप का चित्रण डराने वाला और जबरदस्त है, जो कहानी में गहराई जोड़ता है। इला अरुण ने भी अम्मा के किरदार में जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया है। बाकी कलाकारों ने भी अच्छा परफॉर्म किया है।
कैसा है फिल्म का निर्देशन?
हड्डी फिल्म के निर्देशन की कमान अक्षत अजय शर्मा ने अपने हाथों में ली है। उन्होंने फिल्म की इस तरह से बुना है जिससे उनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम होगी। उन्होंने इस कहानी को इमोशनल बना कर परदे पर उतारा है जिससे आप आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं।
रिव्यू
फिल्म को अच्छी तरह से लिखा गया है। हाल ही जब सुष्मिता सेन की ताली रिलीज हुई थी, तो उस फिल्म में सुष्मिता सेन को देखकर लगा नहीं था की नवाजुद्दीन सिद्दीकी इतना अच्छा प्रदर्शन दे पाएंगे। लेकिन अब फिल्म रिलीज के बाद देखने पर उनकी जितनी तारीफ की जाए कम हैं। जिस तरह से उन्होंने अपने आप को एक किन्नर के किरदार में ढाला है वह वाकई काबिले तारीफ है।
फ़िल्म की खास बात है की फिल्म में बहुत सारी घटनाएं घटने के बाद भी यह फिल्म कहीं भी अपनी पकड़ नहीं छोड़ती है। फिल्म का संगीत ने फिल्म को और ज्यादा इंप्रेसिव बनाया है। फिल्म बस क्लाइमैक्स के पास जाकर कमजोर हो जाती है लेकिन वहां भी नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने अपनी अदाकारी से दिल जीत लिया है। कुल मिलाकर कहा जाए तो यह फिल्म अच्छी है और नवाजुद्दीन सिद्दिकी की एक्टिंग के लिए यह फिल्म जरूर देखी जानी चाहिए।
रेटिंग: 2.5/5
Rating
2.5
Read Today's Latest Reviews Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus