सूत्रों के मुताबिक रणवीर सिंह ने YRF के साथ अपना 12 सालों का साथ अब एक गुड नोट पर खत्म कर दिया है। रणवीर ने YRF प्रोडक्शन में ही मनीष शर्मा की फिल्म ‘बैंड बाजा बारात के साथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। यह फिल्म 2010 में आई थी। फिलहाल रणवीर एक न्यू प्रोडक्शन एजेंसी के साथ मूव ऑन करने की सोच रहे हैं।
‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘गोलियों की रासलीलाः रामलीला’ जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले रणवीर की फिल्में इन दिनों कुछ खास कमाल नहीं दिखा रही हैं। 2021, में आई इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की बायोपिक और सर्कस जैसी फिल्में ज्यादा कारोबार नहीं कर पाईं और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। अब इंडस्ट्री से खबर है कि यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा की प्रोडक्शन कंपनी YRF ने रणवीर के साथ आगे काम ना करने का फैसला कर लिया है।
YRF में आदित्य चोपड़ा और उनकी टीम फिल्मों के प्रोडक्शन में काफी इन्वेस्ट करते हैं ऐसे में वो किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। हाल ही में आयी शाहरुख खान स्टारर पठान की सक्सेस के बाद अब YRF किसी तरह की गलती नही करना चाहता। YRF प्रोडक्शन हाउस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि, ‘बहुत कुछ दांव पर है क्योंकि हर फिल्म का भारी बजट होने वाला है और इसलिए इसमें किसी गलती की गुंजाइश नहीं हो सकती।’
रणवीर सिंह ने YRF के साथ बैंड बाजा बारात (2010), लेडीज वर्सेज रिकी बहल (2011) और बेफिक्रे (2016) जैसी अच्छी कमाई करने वाली फिल्में भी की हैं लेकिन बीते कुछ सालों से उनकी फिल्में कुछ खास कमाई नही कर पाई है।
फिलहाल रणवीर सिंह, निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बैजू बावरा’ में अहम रोल निभाते हुए नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट भी नजर आएंगी।