यूट्यूबर देवराज की सड़क हादसे में मृत्यु, ‘दिल से बुरा लगता है’ से हुए थे फेमस
June 27, 2023 / 05:32 PM IST
|Follow Us
यूटूबर और एक्टर देवराज की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है, उनके दोस्त की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
छत्तीसगढ़ के यूट्यूबर और कॉमेडियन देवराज पटेल आज हम लोगों के बीच नहीं हैं। देवराज का बीते शाम लाभांडी के पास सड़क हादसे में मौत हो गई।
रिपोर्ट के अनुसार, एक अनियंत्रित ट्रक ने देवराज की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे देवराज की मौके पर ही मौत हो गई वहीं देवराज के दोस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके दोस्त की हालात अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
Recommended
देवराज महज 22 साल की उम्र को इस लोक को छोड़ परलोक सिधार गए, उनके मृत्यु के खबर से परिवार वाले और उनके फैंस काफी शोक में हैं। देवराज ने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले ही वीडियो भी पोस्ट किया था।
देवराज जो अक्सर अपनी कॉमेडी वीडियो पोस्ट कर लोगों का दिल जीत लेते थे, कल एक बार फिर उन्होंने एक विडियो पोस्ट किया था जिसमें देवराज कहते हैं, ‘हैलो दोस्तों, भगवान ने मेरा शक्ल ऐसा बनाया है न कि लोगों को समझ नहीं आया, क्यूट बोलें या क्यूटिया …बाय’।
देवराज के मौत की खबर सुन कर फैंस के लगातार कमेंट्स आ रहे हैं। इस विडियो के कैप्शन में देवराज ने लिखा था ‘लेकिन मैं क्यूट हूं ना दोस्तों।’
बताते चलें, देवराज यूट्यूब के अलावा भुवन बाम के साथ सीरीज ‘ढिंढोरा’ में भी काम किया था।