Esha Gupta: पॉलिटिक्स ज्वाइन करेंगी ईशा गुप्ता ? महिला आरक्षण बिल पास होने पर कहा, ‘आप मुझे साल 2026 में देखेंगे…’
September 20, 2023 / 10:14 PM IST
|Follow Us
महिला आरक्षण विधेयक पारित होने पर ईशा गुप्ता ने खुशी जाहिर करते हुए पॉलिटिक्स ज्वाइन करने का इशारा दिया है।
बीते दिन नई पार्लियामेंट बिल्डिंग में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की तरफ़ से लोक सभा में 128वां संशोधन महिला आरक्षण बिल को पास कर दिया गया। इस बिल के पास होने से अब लोक सभा में महिला प्रतिनिधियों की सीटें 181 हो जाएंगी जो कि पहले 78 थीं। इस पर हर क्षेत्र से लोग खुशी जाहिर करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान आश्रम फेम एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने भी अपनी खुशी जाहिर की है।
ईशा गुप्ता ने कहा, “यह एक खूबसूरत काम है जो पीएम मोदी ने किया है। यह एक बहुत ही प्रगतिशील विचार है… यह आरक्षण विधेयक महिलाओं को समान अधिकार देगा… यह हमारे देश के लिए एक बड़ा कदम है। पीएम मोदी ने इसका वादा किया और पूरा किया।” अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने आगे कहा कि नए संसद का आज पहला सत्र था और कितनी बड़ी बात है कि आज महिला आरक्षण बिल पेश हुआ। इससे यह दिख रहा है कि भारत कितनी तरक्की करेगा अगर हम लक्ष्मी से शुरुआत करें…मैंने बचपन से ही राजनीति में आने के बारे में सोचा था… देखते हैं अगर यह बिल पास हो गया तो आप मुझे 2026 में देखेंगे।
Recommended
Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus