तय समय के मुताबिक शुक्रवार को फिल्म ‘छिपकली’ रिलीज हो जाना चाहिए था पर यह नहीं हो पाया।
बॉलीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा की फिल्म ‘छिपकली’ में यशपाल शर्मा, योगेश भारद्वाज एवं तनिष्ठा विश्वास मुख्य भूमिका में हैं।
इस फ़िल्म के निर्माता मीमो एवं सर्वेश कश्यप हैं। इस फिल्म के जरिये यह बताने की कोशिश की गई है कि समाज में कई ऐसे लोग होते हैं, जो समझते हैं की वे कुछ भी करें, किसी को कुछ पता नही चलेगा, लेकिन असलियत में ऐसा होता नहीं है। बल्कि कोई ना कोई हर एक घटनाओं को बारीकी से देख रहा होता है। फिल्म के डायरेक्टर फिल्म को लेकर कहते हैं की, ‘इस फ़िल्म के ज़रिये हमने ऐसे ही लोगों को सचेत करने की कोशिश की है।’
अब जब फिल्म रिलीज होने को आई तो बार बार इसकी तारीख बदलती जा रही है। पहले ये 17 मार्च को रिलीज होने वाली थी, फिर इसकी तारीख बढ़ा कर 14 अप्रैल कर दी गई थी। इस बार फिर से फिल्म रिलीज नहीं हो पाई।
ख़बरों के मुताबिक फिल्म के निर्माताओं और इस फिल्म की कहानी पर अपना दावा करने वाले के बीच समझौता नहीं हो पा रहा है। लेखक अफजल शेख रिजवी ने फिल्म ‘छिपकली’ को लेकर मुंबई के कुर्ला कोर्ट में याचिका दायर की है कि फिल्म ‘छिपकली’ उनकी कहानी ‘ब्लैक्स’ पर आधारित है। वहीं फिल्म के निर्देशक कौशिक कर का कहना है कि फिल्म के कहानी की समानता महज एक इत्तेफाक हो सकता है और इसका मूल कहानी से कुछ भी लेना नहीं है। लेखक अफजल शेख रिजवी कहते हैं, ‘कॉपीराइट एक्ट में इत्तेफाक नहीं चलता है’।
नई खबर के अनुसार लेखक अफजल शेख रिजवी को शनिवार को यह फिल्म दिखाई जाएगी। इस फिल्म को लेकर मुंबई के कुर्ला कोर्ट में सोमवार को पेशी है।