आखिर क्यूँ अमिताभ बच्चन को ट्विटर के मालिक को हाथ जोड़ना पड़ा

  • April 20, 2023 / 06:27 PM IST

कल रात अमिताभ बच्चन ने ट्विटर के मालिक एलान मस्क को ट्वीटर को लेकर एक ट्वीट किया है जो वायरल हो गया।

 

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक्टिव रहते हैं। ट्विटर पर अमिताभ बच्चन के 48.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह रोज उसपर कुछ न कुछ अपडेट साझा करते रहते हैं साथ ही वो अपना ब्लॉग भी डेली अपडेट करते हैं।

बिग बी ने कल एक ट्वीट किया जिसमें कुछ गलती हुई और फिर इसके बाद दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘सॉरी सॉरी सॉरी … ग़लती हो गई थी, अब ठीक कर दिया है। इस लिये पिछला ट्वीट डिलीट करना पड़ गया’। इसके ठीक बाद अमिताभ बच्चन ने एक और ट्वीट किया जिसने सबका ध्यान खींचा।

फिर मिस्टर बच्चन ने अगले ट्वीट में लिखा, ‘अरे, ट्विटर मालिक भैया, ये ट्विटर पे एक एडिट बटन भी लगा दो प्लीज, बार बार जब गलती हो जाती है, और शुभचिंतक, बताते हैं हमें, तो पूरा ट्वीट, डिलीट करना पड़ता है, और गलत ट्वीट को ठीक कर के, फिर से छापना पड़ता है। हाथ जोड़ रहे हैं’।

अब अमिताभ बच्चन के इस रिएक्शन के बाद उनका ये ट्वीट जम कर वायरल हो रहा है, लोग ट्वीट को रीट्वीट किए जा रहे हैं।

अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म की बाद करें तो वो प्रभास के साथ ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग कर रहे हैं।

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus