अनुपम खेर ने बताया, आखिरी बार उनसे क्या बोले थे सतीश कौशिक

  • April 15, 2023 / 04:26 PM IST

13 अप्रैल को सतीश कौशिक के जन्मतिथि पर उनके याद में करीबी दोस्त अनुपम खेर और उनके परिवार वालों ने एक म्यूजिकल मीट रखा। इस दौरान अनुपम खेर काफी इमोशनल नजर आए।

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने अपने खास दोस्त और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए एक म्यूजिकल नाइट होस्ट की थी। इस इवेंट में बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक को याद कर को श्रद्धांजली दी।

इस मौके पर दिवंगत अभिनेता और प्रोडूसर सतीश से जुड़े तमाम किस्से-कहानियां भी सुनाए गए और सभी ने सतीश को याद किया। सतीश कौशिक के दोस्त अनुपम खेर भी अपने दोस्त को याद करते नजर आये। उन्होंने कहा कि निधन के एक दिन पहले उनकी और सतीश की मुलाकात हुई थी।

अनुपम ने कहा कि- “7 मार्च को को वह मेरे बर्थडे पर आए थे और 9 मार्च को उन्होंने मुझे फोन किया, मैंने कहा, तू बहुत थक गया साउंड कर रहा है ऐसा कर अस्पताल में चला जा, चेक अप करा ले, एडमिट मत होना, तो सतीश ने कहा, ‘चिंता मत करो, मैं अभी मरने वाला नहीं हूं।’अनुपम खेर ने आगे कहा मेरे बात करने के तीन घंटे बाद ही सतीश ने दुनिया छोड़ दी।

अनुपम ने आगे कहा, “सतीश को कभी-कभी कम आंका जाता था लेकिन वह बहुत टैलेंटेड था। उसने कभी खुद को मार्केट में उतारने का फैसला नहीं किया., वह अमेजिंग था।”

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus