Welcome 3: अक्षय कुमार के जन्मदिन पर फैंस को मिला तोहफा, वेलकम 3 का टीजर हुआ रिलीज!

  • September 9, 2023 / 06:18 PM IST

आज अक्षय कुमार के जन्मदिन पर फैंस को स्पेशल सरप्राईज मिला है। आज फिल्म वेलकम 3 का टीजर रिलीज किया गया है, इसमें फिल्म की पूरी कास्ट एक साथ नजर आ रही है।

अक्षय कुमार इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं। उनकी एक साथ कई फिल्में लाइन में लगी हुई है। उनकी हाल ही फिल्म ओएमजी 2 रिलीज हुई थी, जिसे काफी पसंद किया गया था। वहीं उनकी फिल्म मिशन राणीगंज भी काफी चर्चा में है। इसी बीच आज अक्षय कुमार अपना 56 वां जन्मदिन मना रहे हैं और आज अपने जन्मदिन पर अक्षय कुमार ने अपनी फैंस को खास तोहफा दिया है। अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म वेलकम 3 का टीजर फैंस के साथ शेयर किया है।

टीजर को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि, “खुद को और आप सबको आज एक जन्मदिन का उपहार दिया है. यदि आप इसे पसंद करते हैं और धन्यवाद कहते हैं, तो मैं कहूंगा वेलकम (3) #जंगल में आपका वेलकम है सिनेमाघरों में, क्रिसमस – 20 दिसंबर, 2024. #वेलकम 3″।

शेयर किए गए टीजर में फिल्म की पूरी कास्ट नजर आ रही है, जिसमें संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, राहुल देव, मुकेश तिवारी, शारिब हाशमी, इनामुलहक ज़ाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी और युवा और गतिशील वृही कोडवारा शामिल हैं।

Welcome To The Jungle (Welcome 3) - Official Announcement | Releasing Christmas - 20th December 2024

 

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus