हाल ही अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम 3 का एलान किया गया था। अब इस फिल्म से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। ताजा समाचार के अनुसार, इस फिल्म के मेकर्स पर बड़े आरोप लगाए गए हैं।
बीते दिनों ही वेलकम 3 का टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें फिल्म का टाइटल और फिल्म की पूरी कास्ट एक साथ नजर आई थी। इसी बीच एक फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। फिल्म को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। जिसके चलते फिल्म की शूटिंग बंद हो गई है।
दरअसल, मामला यह है की वेलकम-3 को फिरोज नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने फिल्म के मेकर्स पर आरोप लगाया है कि उन्होंने इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों में काम करने वाले वर्कर्स का अभी तक पेमेंट नहीं किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फेडरेशन ने फिल्म के एक्टर्स से तब तक शूटिंग नहीं करने के लिए कहा है जब तक फिरोज नाडियाडवाला 2 करोड़ का बकाया भुगतान नहीं कर देते। फेडरेशन के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने बयान देते हुए कहा है कि ‘हमने अक्षय कुमार और दिशा पाटनी सहित फिल्म के बाकी कलाकारों को जानकारी दे दी है कि फिरोज नाडियाडवाला पर भुगतान न चुकाने की वजह से फेडरेशन ने नॉन-कोऑपरेशन जारी कर दिया है। उन्हें तब तक फिल्म की शूटिंग नहीं करने दी जाएगी जब तक कि वह टेक्नीशियंस को 2 करोड़ का भुगतान नहीं कर कर देते।’