Taali Review and Rating: वेब सीरीज ताली समीक्षा और रेटिंग
August 16, 2023 / 08:08 PM IST
|Follow Us
Cast & Crew
नितेश राठौर (Hero)
सुष्मिता सेन (Heroine)
अंकुर भाटिया, कृतिका देव, ऐश्वर्या नारकर, विक्रम भाम और अनंत महादेवन (Cast)
रवि जाधव (Director)
अर्जुन सिंह बरन और कर्तक डी निशानदार (Producer)
अमितराज (Music)
राघव रामदास (Cinematography)
सुष्मिता सेन की नई वेब सीरीज ‘ताली’ स्ट्रीम हो रही है। यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है। फेमस किन्नर गौरी सावंत के जीवनी पर बनी यह सीरीज में बीते काफी समय से सुष्मिता सेन के किरदार को लेकर काफी चर्चा हो रहा था। चलिए जानते हैं कैसा है यह सीरीज!
क्या है सीरीज की कहानी?
सुष्मिता सेन अभिनीत वेब सीरीज ‘ताली’ किन्नर गौरी सावंत पर आधारित है। जो किन्नर के हितों के लिए लड़ाई लड़ती है। यह वेब सीरीज गौरी सावंत की जीवनी को दिखाता है की कैसे एक सामाजिक कार्यकर्ता जो सड़क से लेकर कोर्ट कचहरी तक लड़ाई लड़ी, ताकि किन्नरों को उनका हक मिले साथ ही देश में उन्हें थर्ड जेंडर के तौर पर मान्यता मिले।
सीरीज की कहानी गणेश नाम के किरदार की है जिसे एहसास होता है की उसका शरीर है लड़का का लेकिन उसके अंदर एक लड़की है। क्योंकि उसे दुपट्टा लगाना और लिपिस्टिक लगाना पसंद है। लेकिन उसके पिता को यह सब से दिक्कत होने लगती है। फिर एक दिन उसकी मां की मौत हो जाती है फिर कहानी आगे बढ़ती है। कहानी आगे बढ़ती है गणेश गौरी बन जाती है। फिर आगे क्या होता है जानने के लिए देखना होगा जियो सिनेमा पर ताली!
कैसा है अभिनय?
किन्नर के किरदार में सुष्मिता सेन ने बहुत ही कमाल की एक्टिंग की है। उन्होंने इस किरदार को अच्छी तरह से किया है और निभाया है। महिला होकर यह किरदार निभाना वाकई काबिले तारीफ है। गौरी के बचपन वाले किरदार को कृतिका राव ने भी बेहतरीन ढंग से निभाया है। बाकी कलाकारों ने भी अच्छी एक्टिंग की है।
कैसा है निर्देशन?
मराठी सिनेमा के जाने माने डायरेक्टर रवि जाधव ने इस सीरीज का निर्देशन किया है। उन्होंने सीरीज को कुछ इस तरह बनाई है की इसकी गरिमा बनी रहे। कहानी को जिस तरह उन्होंने परोसा है वह वाकई तारीफ के काबिल हैं।
रिव्यू
सुष्मिता सेन ने अपनी किरदार को जिस तरह से जिया है वह इस सीरीज को और ज्यादा खास बनाता है। कहानी भी अच्छी है, हालांकि जिस तरह से कहानी आगे बढ़ती है उससे लगता है स्क्रिप्ट में थोड़ी कमी रह गई है। कहानी अच्छी है, और सच्ची भी लेकिन जिस तरह से इस सीरीज ने किन्नर को दिखाया है वो कहीं न कहीं लगता है की यह सच नहीं है। जिस वजह से कहानी से कनेक्टेड फिल करना मुश्किल हो जायेगा। सीरीज भी थोड़ी धीरे धीरे आगे बढ़ती है जिससे कहानी थोड़ी सुस्त भी हो जाती है। छः एपिसोड की इस सीरीज के बदले अगर यह दो घंटे की फिल्म होती तो ज्यादा अच्छा होता। बाद बाकी देखा जाए तो यह सीरीज अच्छी है और सुष्मिता सेन की एक्टिंग देखने के लिए काफी है।