वेब सीरीज जुबली इन दिनों काफी चर्चा में है। इसकी एक्ट्रेस वामिका गब्बी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर बात की है।
हाल ही OTT प्लेटफार्म हॉट स्टार पर वेब सीरिज ‘जुबली’ रिलीज हुआ है। इस सीरीज के पांच एपिसोड रिलीज हो चुके हैं और बाकी अभी अन्य रिलीज होने बाकी हैं। इसकी कहानी सिनेमा के गोल्डन एज पर आधारित है। शो में वामिका का एक डायलॉग है, ‘फिल्म बनाने के लिए किसी ना किसी के साथ सोना पड़ता है, शरीर से या ईमान से।‘
एक इंटरव्यू के दौरान वामिका गब्बी ने अपने इस डायलाग पर खुल कर बात किया। उनका यह डायलाग कास्टिंग काउच की तरफ इशारा करता है, उनका यह सीरिज भी सिनेमा इंडस्ट्री पर आधारित है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘मैंने व्यक्तिगत रूप से इसका सामना नहीं किया है, इसके लिए मैं खुद को आभारी मानती हूं। मुझे हमेशा से अपने परिवार का सपोर्ट मिला है और फिल्म इंडस्ट्री से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।’
वामिका ने आगे कहा, ‘मेरे पिता हमेशा कहते हैं कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अच्छा काम मिला। हम सभी इन चीजों के बारे में सुनते हैं और मैं सोचती भी हूं कि अगर मेरे साथ ऐसा होता है, तो मैं कैसा रिएक्ट करूंगी।’ वामिका ने आगे कहा, ‘कास्टिंग काउच हर इंडस्ट्री में है, लेकिन कोई भी इसके बारे में बात करना नहीं चाहता है, मैं अपने दोस्तों के बारे में जानती हूं, जो कॉरपोरेट्स में हैं और इसी तरह की परिस्थितियों का सामना कर चुके हैं… कोई आपको ऐसा करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता है।’