डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को द कश्मीर फाइल्स को लेकर लीगल नोटिस भेजा है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर बैन लगाते हुए विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ का भी जिक्र किया था। ममता बनर्जी ने कहा था की ये सब फिल्में प्रोपेगंडा है। इसी को लेकर अब विवेक अग्निहोत्री ने ममता बनर्जी पर कानूनी नोटिस भेजा है।
मिडिया से बातचीत के दौरान विवेक ने कहा, ‘पिछले कई वक्त से मैं खामोश था। कोई भी मुख्यमंत्री, चाहे तो दिल्ली के चीफ मिनिस्टर हो, या बड़े-बड़े पत्रकार हों, राजनेता हों, ये कभी भी उठकर यह कह देते थे कि द कश्मीर फाइल्स एक प्रोपेगेंडा फिल्म है। अब मुझे लगा कि बहुत हो चुका है। जो भी यह कहता है कि यह प्रोपेंगेडा है वह आकर यह साबित करे कि इसमें कौन सा डायलॉग, कौन सा सीन, कौन सा फैक्ट है प्रोपेगेंडा है। हमारी तरफ से फिल्म के जो प्रोड्यूसर हैं, श्री अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी जी और मैं हमारी तरफ से एक बहुत ही सख्त और लीगल कार्रवाई हम करेंगे।’
ममता को भेजे कानूनी नोटिस में विवेक अग्निहोत्री ने जवाब मांगा है कि ममता ने जो आरोप लगाए हैं, उसका तथ्य क्या है? विवेक के बाद ‘द केरल स्टोरी’ के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने भी बंगाल में फिल्म पर बैन को चैलेंज करते हुए सुप्रीम कोर्ट से मदद मांगी है।