बॉलीवुड निर्देशक विवेक अग्निहोत्री आने वाली ओएमजी 2 पर सेंसर बोर्ड द्वारा लगाए गए कट पर भड़क गए हैं।
ओएमजी 2 इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर कई तरह की अफवाहें उठीं थी लेकिन यह फिल्म अपने तय समय पर ही रिलीज होने जा रही है।इस फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड भी काफी सीरियस थी जिस वजह से इस फिल्म में 27 कट लगाए गए और तब जा कर इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से पास मिला। अब इस पर फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री भड़क उठे हैं। उन्होंने सेंसर बोर्ड पर निशाना साधा है।
विवेक अग्निहोत्री ने बताया, “हर कोई यह बात समझ चुका है कि CBFC बड़ी असुरक्षित निकाय है। आप उन पर दबाव बनाइए और वो इस तरह के बदलाव कर देंगे। मुझे समझ में नहीं आता है कि किसी फिल्म में इतने कट क्यों लगाने चाहिए – 27 कट। आप यह तय करने वाले कौन हैं?” विवेक ने कहा कि हालांकि मैं सेंसर बोर्ड का हिस्सा हूं, लेकिन फिर भी मैं मानता हूं कि CBFC होनी ही नहीं चाहिए। मैं फिल्मों पर किसी भी तरह के बायकॉट और बैन के खिलाफ हूं।