फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने साल 2018 में जस्टिस एस. मुरलीधर पर की गई टिप्पणी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में पेश होकर माफी मांगी। दरअसल विवेक अग्निहोत्री ने साल 2018 में जस्टिस मुरलीधर पर भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में एक्टिविस्ट गौतम नवलखा को पक्षपात करके राहत देने का आरोप लगाया था। इस माममें में अग्निहोत्री ने अदालत के समक्ष पेश होकर बिना शर्त माफी मांगी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और तलवंत सिंह की बेंच ने विवेक को मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहने को कहा। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि वो इस मामले की अगली सुनवाई 16 मार्च 2023 को करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, 16 मार्च को विवेक मेडिकल वजहों से कोर्ट के सामने पेश नहीं हुए। उन्होंने अपने वकील के माध्यम से बिना शर्त माफी मांगी। उनके लॉयर ने ये भी कहा कि विवेक को फ्लू हो गया है। लेकिन वो वर्चुअली कोर्ट के सामने पेश होने को तैयार हैं। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि वो उस दिन इस मामले की सुनवाई करेंगे, जिस दिन विवेक खुद कोर्ट आएंगे। इस बार कोर्ट ने सख्ती बरतते हुए ये भी कहा कि वो पूछ नहीं रहे, आदेश दे रहे हैं।
इसके बाद 10 अप्रैल को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई लेकिन फिर से वही बात। विवेक के वकील ने कहा कि वो खुद नहीं आ सकते क्योंकि उन्हें बहुत तेज़ बुखार है। लेकिन कोर्ट ने उन्हें आज ही पेश होने का आदेश दिया। आख़िरकार विवेक अग्निहोत्री कोर्ट पहुंचे। उन्होंने जस्टिस मुरलीधर के खिलाफ किए ट्वीट पर माफी मांगी। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें भविष्य में सावधान रहने का आदेश देते हुए कारण बताओ नोटिस वापस ले लिया।