बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा विद्या बालन को ‘दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड’ से नवाजा गया है।
24 अप्रैल की शाम मुंबई के शनमुखानंद हॉल में दीनानाथ पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया था।
इस मौके पर एक्ट्रेस विद्या बालन, सिंगर आशा भोसले और गज़ल गायक पंकज उदास समेत कई सेलिब्रिटीज को अलग-अलग कैटेगरी में दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
इस दौरान विद्या बहुत भावुक हो गईं। विद्या ने बताया कि आज इस अवसर पर वो दिवंगत मशहूर गायिका लता मंगेश्कर का ही दिया हुआ साड़ी पहनी हैं।
विद्या ने अपने स्पीच में कहा, ‘एक नई एक्ट्रेस के तौर पर मैं हमेशा से लता मंगेशकर जी को सुनती आई हूं। मैं बहुत बदकिस्मत हूं कि मुझे लता जी के गाए गाने पर एक्टिंग करने का मौका नहीं मिला। एक बार मैंने उन्हें अवॉर्ड के दौरान देखा था, उस वक्त मैं उन्हें देखती ही रह गई । उस दौरान शायद किसी ने उन्हें मेरे बारे में बताया कि एक लड़की आपको देख रही है।’
विद्या बालन आगे कहती हैं, ‘मैं हमेशा से इस साड़ी को पहनना चाहती थी और एक दिन उन्हें दिखाना चाहती थी, लेकिन शायद यह आज होना था। आज मैं उनकी दी हुई साड़ी में यह अवॉर्ड रिसीव कर रही हूं। यह वाकई मेरे लिए एक आशीर्वाद है। मैं इस खुशी के वक्त में मानों कांप रही हूं। मुझे दिए गए सम्मान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।’
बताते चलें यह पुरस्कार स्वर्गीय मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की 81वीं पुण्यतिथि के मौके पर रखा गया था। पिछले 33 सालों से मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान ट्रस्ट हर साल इस समारोह का आयोजन करती आई हैं।