एक्टर वत्सल सेठ और एक्ट्रेस इशिता दत्ता के घर किलकारी गूंजी है, एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने बेटे को जन्म दिया है।
बॉलीवुड एक्टर वत्सल सेठ और एक्ट्रेस इशिता दत्ता पैरेंट्स बन गए हैं। इस बात की जानकारी अब वत्सल सेठ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है। हालांकि वत्सल ने अपने बेटे की फोटो तो नहीं दिखाई है, लेकिन उन्होंने यह बताया है बच्चा और मां बिल्कुल ठीक हैं।
बता दें, वत्सल ने अजय देवगन की फिल्म टार्जन द वंडर कार से इंडस्ट्री में नाम बनाया था वहीं इशिता भी अजय देवगन की फिल्म दृश्यम में अजय की बेटी का किरदार निभा कर इंडस्ट्री में छाईं थी। इशिता फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, इशिता प्रेगनेंसी के दौरान अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करतीं नजर आईं थीं।
बताते चलें, इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने साल 2017 में गुपचुप शादी रचाई थी। दोनों ने 6 साल पहले मुंबई के जुहू में स्थित इस्कॉन मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी।