द केरल स्टोरी पर यूपी सरकार मेहरबान, राज्य में मूवी टैक्स फ्री
May 10, 2023 / 12:20 PM IST
|Follow Us
पश्चिम बंगाल में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगने के बाद फिल्म के निर्माताओं के लिए यूपी सरकार के तरफ से खुशखबरी मिली है। फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री कर दिया गया है।
‘द केरल स्टोरी’ को लेकर राजनैतिक गलियारों में लगातार गर्मी बनी हुई है। फिल्म रिलीज होने से पहले से ही विवादों में घिरी हुई थी। पर फिल्म अपने तय समय पर रिलीज हो चुकी है।
अब फिल्म के रिलीज के बाद पश्चिम बंगाल में फिल्म पर बैन लगा दिया गया है। सरकार की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है की राज्य में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है। पश्चिम बंगाल के इस फैसले के बाद फिल्म के मेकर्स को यूपी सरकार से राहत मिली है। यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इससे पहले ही मध्य प्रदेश में भी फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है। सूत्रों के अनुसार यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग भी होने वाला है।
Recommended
बताते चलें इस फिल्म में केरल में हुए धर्म परिवर्तन और आतंकवाद को दिखाया गया है। फिल्म के अनुसार राज्य में 30 हजार हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन करा कर आतंकवाद में धकेला गया था।
Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus