निम्नलिखित दिए गए फिल्मों की सूची कलाकार के आईकॉनिक सिगनेचर स्टाइल के लिए लोकप्रिय है। इसका प्रयोग खिलाड़ी चेहरे के हाव-भाव और शारीरिक भाषा के अनुसार डम्ब श्रेड्स खेलने के दौरान करते हैं।
1.देवदास (2002)
शराबी के अंदाज में शाहरुख़ खान के अभिनय काफी लोकप्रिय है।
देवदास की भूमिका में शाहरुख खान का जीवन प्रेम में हारकर किस तरह बद से बदतर मोड़ लेता है इस फिल्म के माध्यम से दर्शक तक पहुँचता है।
2.कबीर सिंह (2019)
यंग एंग्री मैन के किरदार में शाहीद कपूर कपूर का थप्पड़ से लेकर बाइक चलाना हर वर्ग के दर्शक के मानस पटल पर अंकित है।
फिल्म की कहानी एक मेडिकल कॉलेज से शुरू होते हुए सामाजिक जीवन पर खत्म होती है
3. रमन राघव 2.0 (2016)
इस पागल सीरीयल किलर की भूमिका में नवाजुद्दीन सिद्धकी के बोलने का, चलने का, और बॉडी एक्सप्रेशन का अंदाज निराला है।
अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म रमन राघव एक सच्ची घटना पर आधारित है।
4. मेंहदी बन गई खून (1991)
अपने नाम से ही परिभाषित फिल्म को इशारे से बंया किया जा सकता है।
फिल्म 90 दशक की जूही चावला और सतीश शाह की बेहतरीन केमिस्ट्री का
प्रदर्शन है।
5. गोलमाल (2008)
रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म गोलमाल एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें गूंगे की भूमिका में तुषार कपूर का अंदाज आईकॉनिक है।
फिल्म चार दोस्तों की कहानी है। फिल्म की मुख्य भूमिका में अजय देवगन, तुषार कपूर एंव अरशद वारसी है।
6.डॉन (1978)
“डॉन का इंतजार तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है” जैसे सिग्नेचर डायलॉग एवं अमिताभ बच्चन के आईकॉनिक स्टाइल से बहुचर्चित फिल्म डॉन 1978 में आई एक बेहतरीन थ्रिलर सस्पेंस मूवी रही है।
7. बादशाह (1999)
जासूस के रूप में अमिताभ बच्चन के “हल्के-फुल्के” अंदाज बेहद कमाल के है उनकी बॉडी लैंग्वेज एक अलग स्तर पर हास्य अनुभव कराती है।
फिल्म बादशाह में शाहरुख खान और ट्विंकल खन्ना के बीच का रोमांस काफी मनोरंजक है।
8.दिलवाले दुल्हनिया ले जाऐंगे।(1995)
बाहें फैलाकर प्रेम का इजहार करने करने वाले शाहरुख के सिग्नेचर पोज के लिए लोकप्रिय सिनेमा ” दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे” वर्ष 1995 में आई एक बेहतरीन रोमांटिक फिल्म रही फिल्म की मुख्य भूमिका में शाहरुख खान काजोल , अमरीश पुरी, अनुपम खेर एवं फरीदा जलाल रहे हैं।
9. भेड़िया (2022)
अपने नाम के अनुकूल यह फिल्म आसानी से बयां की जा सकती है की है केवल उच्चारण और चेहरे के हाव भाव से। भेड़िया वरुण धवन की 2022 में आई कॉमेडी हॉरर फिल्म है। फिल्म में वरुण धवन के साथ कृति सेनन भी है।
10. मोहब्बतें (2000)
परंपरा, प्रतिष्ठा ,अनुशासन जैसे मॉनोलॉग के साथ अमिताभ बच्चन की कड़े शिक्षक की छवि एक अलग पहचान कायम करने में सिद्ध हुई।
फिल्म में शाहरुख खान का आईकॉनिक स्टाइल भी मिलता है।