हिन्दी सिनेमा के वो 10 कॉमेडी कलाकार जिनके नाम मात्र से चेहरे पर मुस्कुराहट तैर जाती है।

  • November 15, 2023 / 11:06 AM IST

1.जॉनी लीवर

फिल्म “दर्द का रिश्ता” सेकंड ईयर की शुरुआत करने वाले जॉनी लीवर ने अब तक 350 फिल्मों में काम किया है। अपनी मिमिक्री और बेहतरीन हास्य अभिनय के लिए जाने जाने वाले जॉनी लीवर की सबसे बड़ी सफलता बाजीगर के साथ शुरू हुई।

2. परेश रावल

फिल्म मालामाल वीकली, हेरा फेरी ,वेलकम और दे दनादन जैसे फिल्मों के जरिऐ कॉमेडी में अपना नाम स्थापित करने वाले परेश रावल एक मंझे हुऐ कलाकार है। इन्होंने 240 से अधिक फिल्मों में काम किया है और एक राष्ट्रीय पुरस्कार के पात्र भी रहे है।

3.राजपाल यादव

हंगामा, गरम मसाला और भागम भाग जैसी फिल्मों में हास्य अभिनेता के तौर पर अपनी पहचान बटोरने वाले राजपाल यादव की फिल्मी करियर की शुरुआत
मनोज बाजपेई कृत फिल्म “शूल “शुरू से हुई।
गौरतलब हो राजकुमार यादव नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के छात्र रहे हैं।

4.कादर खान

अफगान मूल के एक्टर कादर खान नब्बे के दशक में अपने हास्य कलाकार के तौर पर सुर्खिया बटोरी, गोविंदा के साथ दूल्हे राजा, राजा बाबू ,नसीब, कुली नंबर वन जैसी फिल्मों से कादर खान हर जुबां पर चढते गऐ।
उनके दिवंगत होने के बाद भी हास्य कलाकार के रूप में बॉलीवुड में उनका योगदान अविस्मरणीय है।

5.बोमन ईरानी

हाउसफुल , खोसला का घोसला ,हैप्पी न्यू ईयर ,मुन्ना भाई एमबीबीएस और भूतनाथ रिटर्न्स जैसे फिल्मों में अपने हलके फूल्के हास्यास्पद हंसराज के लिए
जाने जाने वाले बोमन ईरानी हिंदी , तमिल तेलुगू ,मराठी ,कन्नड़ ,मलयालम मिलाकर अपने करीयर में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है।

6.मनोज पाहवा

धमाल, खजूर पे अटके, चल गुरु हो जा शुरू एवं राम प्रसाद की तेरहवीं
जैसी कॉमेडी फिल्मों में अपने आईकॉनिक कॉमेडी रोल के लिए अपनी पहचान बनाने वाले मनोज पाहवा छोटे पर्दे पर कॉमेडी श्रृंखला ऑफिस ऑफिस से लोगो में नोटिस होने लगे थे।

7.विजय राज

अपने बेहतरीन आवाज और एक्सप्रेशन के जरिए सीन में जान डालने वाले अभिनेता विजय राज को उनकी आईकॉनिक कॉमेडी कलाकार की छवि फिल्म रन और धमाल से मिली
विजय वर्सेटाइल एक्टर की सूची में अपना स्थान सुरक्षित करते है।

8.असरानी

बॉलीवुड के लम्बे रेस में एवरग्रीन अभिनेता असरानी नब्बे के दशक से पहले से हास्य कलाकार के रूप में अपनी पहचान अंकित करते हुऐ नजर आते है।
खट्टा मीठा, ढोल ,शोले ,धमाल ,आवारा पागल, भागम भाग जैसी फिल्मों में इनका अभिनय रोते हुऐ को हँसी से पागल करने का सामर्थ्य रखता है।

9.जावेद जाफरी

2003 में आई फिल्म जजनतरम ममनत्रम से पहचान मिलने के बाद जाफरी ने कई हास्य फिल्मों में काम किया और अपने से अभिनय से लोगों को मनोरंजन कराया । धमाल और डबल धमाल में उनके अभिनय की कोई सानी नही है।

10.चंकी पांडे

हास्य कलाकार के रूप में पहचान बनाने वाले चंकी पांडे को उनकी पहचान हाउसफुल सीरीज से मिली। इसके अलावा चंकी हिम्मतवाला ,क्या सुपर कूल है हम” हम हैं राही कार के” जैसे हास्य फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Read Today's Latest Featured Stories Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus