1.अमरीश पुरी
मोगेंबो खुश हुआ…. अपने जमाने का सबसे लोकप्रिय डॉयलॉग के साथ अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले अमरीश पुरी भारतीय सिनेमा में विलेन के किरदार को नयी बुलंदी दी। उन्होंने सभी बड़े कलाकारों के साथ हॉलीवुड में भी कम किया है।निजी जीवन में उनकी सादगी की मिसाल दी जाती थी।
2.गुलशन ग्रोवर
बॉलीवुड के ‘बैडमैन’ कहे जाने वाले गुलशन ग्रोवर का नाम “विलेन” की सुची में अव्वल है, उनके संवाद के अंदाज पर्दे पर इतने कुटिल नजर आते है की दर्शक फिल्म को सत्य मान ले। फिल्म “हम पाँच” से उन्हे बॉलीवुड में पहला ब्रेक मिला था।
3. कुलभूषण खरबंदा
निर्देशक रमेश सिप्पी की फिल्म “शान” के विलेन “शाकाल” को फिल्म के पचास साल बाद भी दर्शकों द्वारा सराहा जाता है। “शाकाल” की भूमिका में कुलभूषण खरबंदा का अभिनय अद्वितीय ऱहा। कुलभूषण खरबंदा ने बॉलीवुड में 1974 में आई फिल्म “जादू का शंख” से डेब्यू किया था।
4.अमजद खान
बॉलीवुड के लोकप्रिय डॉयलॉग “कितने आदमी थे” बोलने वाले गब्बर का किरदार ऩिभाने वाले अमजद खान विलेन की सुची में अपनी अलग पहचान रखते है। फिल्म के आने के इतने सालों बाद भी “अमजद खान” का अंदाज़
प्रासंगिक है।
5.प्रेम चोपड़ा
बॉलीवुड के लम्बे रेस का घोड़ा रहे प्रेम चोपड़ा को दर्शकों ने उनके नकारात्मक और कुटिल किरदार के लिए बहुत सराहा। उन्होंने बॉलीवुड में कई दशकों तक अपनी छवि कायम रखी। “प्रेम नाम है मेरा” उनके ऐसे कई डॉयलॉग है जो आज भी लोगों की जुबान पर कायम है।
6.रंजीत
इन्होंने अपने अभिनय से इतना प्रभावित कर दिया की इनके किरदार का नाम ही इनकी पहचान बन गई। हम बात कर रहे मशहूर विलेन ” रंजीत” की।
तीस से भी अधिक फिल्मों में “रंजीत” नाम के खतरनाक विलेन का रोल निभाने वाले गोपाल बेदी अपने अभिनय से लोगों में हमेशा प्रासंगिक बने रहे।
7.संजय दत्त
‘खलनायक’ की भूमिका में संजय दत्त काफी भयानक और क्रूर नजर आते है।
फिल्म पानीपत और शमशेरा में नकारात्मक किरदार में नजर आने वाले संजू बाबा अग्निपथ में अपने रोल “कांचा” के लिए लोकप्रिय है।
दर्शकों ने भर भर कर तालियाँ बजाई थी जब पर्दे पर पहली बार कांचा का पदार्पण हुआ था।
8..सदाशिव अम्रापुरकर
फिल्म ‘सड़क’ की महारानी किरदार से लोगों के दिलों में घर कर जाने वाले सदाशिव के अभिनय का जोड़ा नही है।
फिल्म में. महारानी वैश्यावृति का धंधा करती है और उसके इस धंधे पर जिस किसी को ऐतराज होता है या जो भी उसके खिलाफ जाता है उसे महारानी के गुस्से का शिकार होना ही पड़ता है
9.विवेक ओबेरॉय
राम गोपाल वर्मा की फिल्म “कम्पनी” से बॉलीवुड में कदम रखने वाले विवेक ऑबेरॉय फिल्म “क्रिष 3″सुपर विलेन के किरदार में नजर आऐ थे।
फिल्म में नकरात्मक भूमिका में उनका किरदार दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया।
10.आशुतोष राणा
आशुतोष राणा को फिल्म ‘संघर्ष’ में उनके किरदार हर एक डरा देने का माद्दा रखते है। ” लज्जा शकंर पांडे” के किरदार में उन्होंने तहलका मचा दिया था।
छवि मात्र से रोंगटे खड़े हो जाते थे।इस फिल्म में प्रीति जिंटा और अक्षय कुमार भी थे। परन्तु आशुतोष का किरदार भारी पड़ता नजर आया।