बॉलीवुड के वो 10 कलाकार जिन्होनें अभिनय में असफल होकर, चुना दुसरा रास्ता ।

  • November 18, 2023 / 08:41 PM IST

1.राहुल खन्ना

दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे राहुल खन्ना को अपनी पहली फिल्म “अर्थ” लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला।हलांकि उनका ये सफर दर्शकों को रास नही आया… तो उन्होंने फिल्मी दुनिया छोड़कर बतौर मॉडल काम करना चुना।

2.डिनो मोरिया

मॉडल से अभिनेता बने डिनो फिल्म राज, ऐजेंट, एंव गुनाह जैसी फिल्मों में नजर आ चुके है परन्तु वह मुख्यधारा कलाकार के तौर पर अपनी पहचान बनाने में असफल रहे। उन्हें फिल्मी पर्दे पर 2010 में आखरी बार प्यार इंपॉसिबल में देखा गया था। फिर व्यापार के क्षेत्र में मुंबई में कैफे की एक श्रृंखला खोली।
हलांकि डिनो वेब सीरीज ” द इम्पायर” एंव “हॉस्टेज” के जरिऐ परदे पर वापसी करते नजर आ रहे है।

3.साहिल खान

2001 में आई बॉलीवुड फिल्म “स्टाईल” से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने वाले साहिल खान ने और कई फिल्मों से अपनी पहचान बनाई।आखिरी फिल्म “रामा: द सेवियर ” के उन्होंने गोवा में जिम और फिटनेस ट्रेनिंग सेंटर की अपनी श्रृंखला शुरू की। एक फिटनेस कोच के तौर पर उनके काफी फैन्स है।

4.कुमार गौरव

अस्सी के दशक के लोकप्रिय अभिनेता राजेन्द्र कुमार के पुत्र “कुमार गौरव”
“हम है लाजवाब ” से बॉलीवुड में डेब्यू किया ।2002 की फिल्म “कांटे”में काम करने के बाद इन्होंने मन बदल कर मालदीव में पर्यटन व्यवसाय खोला और फिल्मों से दूरी बना ली।

5.किम शर्मा

फिल्म “मोहब्बतें” से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री किम शर्मा को दर्शकों ने वो पहचान नही दी, जिनकी उन्हे तमन्ना थी। “ताज महल: द इटरनल लव स्टोरी”
नामक फिल्म के बाद उन्होंने बॉलीवुड से किनारा कर लिया। फिर वैवाहिक जीवन में बंधकर ” लियासन” नामक एक ब्राइडल ग्रूमिंग स्टूडियो खोला।

6.रजत बेदी

फिल्म “कोई मिल गया” में राज सक्सेना का किरदार निभाने वाले एक्टर रजत बेदी ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया हैं हालांकि वे एक्टिंग के करियर में ज्यादा सफल नहीं हो सके। इसके बाद रजत ने बिजनेस की ओर रूख किया। फिलहाल वे विदेश में अपना बिजनेस करते हैं।

7.मयूरी कांगो

1996 की “पापा कहते हैं” की मुख्य भूमिका में नजर आने वाली अभिनेत्री मयूरी कांगो, अभिनेत्री के रूप में बहुत आगे तक नहीं जा सकीं फिर उन्होंने फिल्म उद्योग छोड़ कर न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग और फाइनेंस में एमबीए किया और नौकरी के क्षेत्र में आगे बढ़ गई।

8.संदली सिन्हा

वर्ष 2001 में आई फिल्म ” तुम बिन” के जरिए लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली संदली सिन्हा को बॉलीवुड अधिक वक्त तक रास नही आया। बाद की फिल्मों में असफल होने पर संदली ने बॉलीवुड से किनारा कर लिया।।बाद में वह अब बेकरी ब्रैंड कंट्री ऑफ ऑरिजन की को-ऑनर के तौर पर काम करने लगी।

9.मंदाकिनी

फिल्म “राम तेरी गंगा मैली” से अपनी पहचान स्थापित करने वाली अभिनेत्री मंदाकिनी लंबे वक्त तक इंडस्ट्री में टिक नही पायी।आखिरी बार जोरदार नामक फिल्म में नजर आने के बाद उन्होंने मुंबई में तिब्बती योग का प्रशिक्षण देने का काम शुरू कर दिया।

10. ट्विंकल खन्ना

डिंपला कपाड़िया और राजेश खन्ना जैसे प्रतिभाशाली माता-पिता की स्टार किड, ट्विंकल का बॉलीवुड करियर बहुत बेहतर नही रहा, उन्हे मेला फिल्म से पहचान मिली। 2001 में आयी फिल्म “लव के लिए कुछ भी करेगा” के बाद वो पर्दे से दूर रही। फिलहाल ट्विंकल लेखिका और इंटीरियर डिजाइनर हैं। उन्होंने सबसे बेस्ट सेलिंग उपन्यास “मिसेज फनीबोन्स” लिखा और “द व्हाइट विंडो” के नाम से एक डिजाइन स्टूडियो की मालकिन है।

Read Today's Latest Featured Stories Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus