1.शोले (1975)
निर्देशक रमेश सिप्पी की फिल्म शोले एक ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्म है जिसे हर वर्ग पसंद करता है। फिल्म की मुख्य भूमिका में धर्मेन्द्र, अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार, हेमा मालिनी, जया बच्चन, अमजद खान और असरानी नजर आऐ थे। इस फिल्म की दमदार कहानी लिखी थी सलीम – जावेद (सलीम खान और जावेद अख्तर) की जोड़ी ने.
2. देवदास (1955)
निर्देशक बिमल रॉय की फिल्म “देवदास” वर्ष 1955 में आई एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। जिसकी कहानी देवदास और उसकी बचपन की प्रेमिका पारो के असफल प्रेम कहानी के इर्द गिर्द घुमती है। फिल्म की मुख्य भूमिका में दिलीप कुमार ,सुचित्रा सेन, वैजयंती माला, मोतीलाल, प्राण ,जॉनी वाकर जैसे लोकप्रिय कलाकार थे। इस फिल्म में भी एस. डी बर्मन साहब का ही संगीत था. देव बाबू, पारो, चंद्रमुखी और चुन्नीलाल के वो किरदार आज भी लोगों को याद हैं.
3.आन्नद (1971)
हर्षिकेश मुखर्जी की 1971 में आई ड्रामा फिल्म आनंद, बच्चन साहब के यंग एंग्री किरदार से बिलकुल उलट शांत एंव सौम्य तरीके से परदे पर उतारा है। गुलजार के लिखे संवाद सालो बाद भी दर्शको को जुबां पर बंधे है। डॉक्टर आनंद के रूप में अमिताभ बच्चन और भास्कर के रूप में राजेश खन्ना की केमस्ट्री क्लाईमेक्स तक आते आते दर्शक को फिल्म के दुख से दुखी और फिल्म की हँसी से खुशी करने में सक्षम होती है।राजेश खन्ना के अभिनय ने लोगों के दिल पर गहरी छाप छोड़ी थी.
4.मि० इंडिया (1987)
निर्देशक शेखर कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया 1987 में पर्दे पर आई। फिल्म की कहानी एक साधारण व्यक्ति अरुण की है जो अनाथ बच्चों के साथ रहता है वह अपने पिता की खोज “गायब करने वाले घड़ी” का इस्तेमाल करके गायब हो सकता है। फिल्म की मुख्य भूमिका में अनिल कपूर, श्रीदेवी, अमरीश पुरी, सतीश कौशिक ,अफताब शिवदासानी एवं शरत सक्सेना नजर आए है। इस फिल्म में संगीत लक्ष्मीकांत – प्यारेलाल ने दिया था.. यह फिल्म बच्चों के साथ बड़ो के बीच भी बहुत लोकप्रिय रही थी।
5.दिलवाले दुल्हनिया ले जाऐंगे (1995)
डीडीएलजे ने कई पीढी को प्यार करना सीखाया है, इसने वो कल्ट स्थापित किया जो भारतीय सिनेमा में अमिट है। निर्देशक सह लेखक आदित्य चोपड़ा की इस फिल्म में 10 फिल्मफेयर पुरस्कार जीते थे। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की अनुमानित आय 2 बिलियन के आसपास रही। बरहाल फिल्म की कहानी की बात करें तो सिमरन के रूप में काजोल एक सख्त एंव रूढ़िवादी घर की लड़की है। , वही राज मल्होत्रा (शाहरूख) आजाद परिंदा है फिल्म इनके प्रेम कहानी के परिधि में घुमती है। अमरीश पुरी ,फरीदा जलाल अनुपम खेर, आदि की भूमिका काबिलेतारीफ है।
6.हम आपके हैं कौन (1994)
निर्देशक सुरज बड़जात्या की फिल्म में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, मोहनीश बहल, रेणुका सहने और आलोक नाथ जैसे कलाकार थे.फिल्म की कहानी प्रेम की है जो अपने भाई राजेश की शादी के दौरान निशा से मिलता है और दोनों को जल्द ही प्यार हो जाता हैं। हालांकि, राजेश की पत्नी का आकस्मिक रूप से निधन हो जाने पर उनका रिश्ता खतरा है। इस फिल्म ने लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनायीं की सिनेमाघरों के मालिक इस Film को हटाने के लिए तैयार ही नहीं थे. क्योंकि ये पारिवारिक फिल्म थी और लगातार कमाई के रिकॉर्ड बना रही थी.
7.जंजीर (1973)
निर्देशक प्रकाश मेहरा के फिल्म “जंजीर” वर्ष 1973 में आई एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी एक सस्पेंडेड इंस्पेक्टर विजय की है जो अपने माता-पिता के हत्यारों को ढुढ़ रहा होता है। फिल्म की मुख्य भूमिका में अमिताभ बच्चन ,जया बच्चन, प्राण ,अजीत खान ,इस्तेखार ,ओम प्रकाश एवं बिंदु नजर आए हैं ।
8. घायल (1990)
सन्नी देओल और मीनाक्षी शेषाद्री अभिनीत इस फिल्म ने लोगों के दिलों ने छू लिया था. इस फिल्म में अमरीश पूरी, ओम पूरी, राज बब्बर और मौसमी चटर्जी ने भी अपने किरदारों को बेहतरीन तरीके से निभाया था. सनी देओल के धांसू अंदाज़ को देखकर लोग रोमांचित हो गए. इस फिल्म की कहानी राजकुमार संतोषी और दिलीप शुक्ल ने मिलकर तैयार की थी.
9.गाइड (1965)
सदाबहार अभिनेता देव आनंद साहब और वहीद रहमान की इस फिल्म को लोगों ने बेहद पसंद किया था. इस फिल्म के बाद ही देव साहब में पूरी तरह से स्थापित हो गए थे. वहीँ वहीदा ने भी इसमें शानदार अभिनय किया था. रिलीज़ के बाद एक लम्बे समय तक इस फिल्म ने दर्शकों का मनोरंजन किया. फिल्म की कहानी ही ऐसी थी की लोग इसके साथ जुड़ते चले गए.
10. मदर इंडिया (1957)
निर्देशक महबूब खान की फिल्म मदर इंडिया एक गरीब महिला पर केंद्रित है, जिसे एक नापाक साहूकार की धमकियों से बचते हुए अकेले अपने दो बेटों की देखभाल करने के लिए मजबूर किया जाता है, जब उसका पति अपमान में परिवार छोड़ देता है। मदर इंडिया महंगी हिंदी फिल्मों में से एक थी और इसे बॉलीवुड इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक माना जाता है।