बॉलीवुड की वो 10 फिल्में जो अपने अद्भुत अभिनय , कहानी और संवाद के जरिये दिलचस्प एहसास दिलाती है।

  • February 22, 2024 / 10:00 PM IST

1. मालामाल वीकली (2006)

वर्ष 2006 में आई ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित निर्देशक प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म मालामाल वीकली एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म है। लॉटरी जीतने की कहानी से शुरूआत होकर पुरे गाँव की एकजुटता ने जिस तरह से गाँव के प्रभावशाली व्यक्ति के अत्याचार से खुद को मुक्त कराते है ये काफी मनोरंजक है। मुख्य भूमिका में नजर आऐ परेश रावल, राजपाल यादव, ओमपुरी एंव अशरानी के संवाद और अभिनय बेहद शानदार है।

2. थ्री इडियट्स (2009)

निर्देशक राजकुमार हीरानी की वर्ष 2009 में आई 3इडियट एक रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म की कहानी तीन इंजीनियरिंग कॉलेज के दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें ढेरी सारी मस्ती के बीच कई सीख सीखा जाती है।
फिल्म की मुख्य भूमिका में आमिर खान , बोमन ईरानी,आर माधवन एवं शर्मन जोशी हैं,।चतुर के किरदार में ओमी वैद्य की कॉमिक टाइमिंग बेहतरीन है।

3. मुन्ना भाई एम. बी.बी.एस (2003)

निर्देशक राजकुमार हिरानी की वर्ष 2003 में आई फिल्म मुन्ना भाई एम बी बी एस एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। जिसमें गुंडा , मुन्ना के किरदार में संजय दत्त डॉक्टर बनना चाहता है। फिल्म में मुन्ना के दोस्त की भूमिका में सर्किट के रूप में अरशद वारसी नजर आऐ है। टपोरी अंदाज में इनके संवाद रोंमाच पैदा करती है। फिल्म में सुनील दत्त , बोमन ईरानी के अलावा ग्रेसी सिंह की भूमिका भी अहम है।

4.ढोल (2007)

निर्देशक प्रियदर्शन की बहुचर्चित फिल्म ढोल वर्ष 2007 में आई कॉमेडी फिल्म है। फिल्म की कहानी चार अलसी दोस्त की है, जो आसानी से पैसा कमाना चाहते हैं और किसी अमीर लड़की से शादी करने की योजना बनाते हैं इसकी वजह से कई मुसीबत का सामाना करते है। फिल्म की मुख्य भूमिका में राजपाल यादव , शर्मन जोशी ,कुणाल खेमू, तुषार कपूर नजर आऐ है।

5.लगान (2001)

निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म “लगान” वर्ष 2001 में आई एपिक मेलोड्रामा फिल्म है फिल्म की कहानी ब्रिटिश राज के दौरान भुवन नामक किसान अपने गांव को अगले 3 वर्षों तक कर का भुगतान करने से बचाने के लिए अंग्रेज सरकार से क्रिकेट खेलता है। फिल्म पूरे प्रदर्शन के दौरान एक गजब का उत्साह पैदा करता है फिल्म की मुख्य भूमिका में आमिर खान , ग्रेसी सिंह दयाशंकर एवं यशपाल शर्मा नजर आएं है।

6.बादशाह (1999)

निर्देशक मस्तान बर्मावाला एवं अब्बास बर्मावाला की जोड़ी ने वर्ष 1999 में
बेहतरीन एक्शन कॉमेडी फिल्म दी। एक छोटा निजी जासूस किस तरह से अनजाने में एक बड़ी साजिश को खत्म करने का काम करता है यह देखने में बेहद दिलचस्प लगती है। फिल्म में ट्विंकल खन्ना और शाहरुख खान की केमिस्ट्री काफी रोमांचक है। फिल्म की मुख्य भूमिका में जॉनी लीवर ,अमरीश पुरी के साथ-साथ राखी गुलजार भी नजर आए है।

7.आनंद (1971)

निर्देशक हरिकेश मुखर्जी की 1971 में आई फिल्म आनंद एक कल्ट ड्रामा मूवी
है। फिल्म की कहानी एक लाइलाज बीमारी से पीड़ित आनंद अपने आखिरी दिनों को जी भर कर जीते है। जीवन के प्रति आनंद का स्वभाव देखकर उसके डॉक्टर भास्कर में बदलाव आता है । फिल्म अपने संवाद और राजेश खन्ना के अभिनय की वजह से बेहतरीन साबित होती है।
उनकी मुख्य भूमिका में राजेश खन्ना , अमिताभ बच्चन के अलावा और सुमिता सान्याल एवं जॉनी वाकर भी है

8.फेरारी की सवारी ( 2012)

राजेश मापुस्कर के निर्देशन में आई फिल्म फेरारी की सवारी पिता और बेटे की कहानी है जिसमें एक पिता अपने बेटे के “लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड” पर खेलने के सपने को पूरा करने के लिए एक फेरारी कार चुराता है।
पिता और बेटे के बीच के संवाद और सीख काफी बेहतरीन एहसास दिलाती है फिल्म की मुख्य भूमिका में शर्मन जोशी , बोमन ईरानी ,विद्या बालन एवं बाल कलाकार रित्विक सहोरे है।

9.नो इन्ट्री ( 2005)

निर्देशक अनीस बज्मी की फिल्म नो एंट्री वर्ष 2005 में आई एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। जिसकी मुख्य भूमिका में है सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान ,लारा दत्ता, ईशा देवल और बिपाशा बसु। इस मल्टीस्टारर फिल्म हास्य संवाद और अपने कॉमिक अभिनय की वजह से पूरे प्रदर्शन के दौरान दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल होते मालूम पड़ती है।

10.द लंचबॉक्स (2013)

अकेलेपन से उपजी एक एहसास को परदे पर ढाला है निर्देशक रितेश बतरा ने।
फिल्म की कहानी एक हाउसवाइफ इला की है जिसकी पति का लंचबॉक्स गलती से साजन फर्नांडिस को चला जाता है। फिर इसके बाद उनके बीच शुरू हुई बातचीत का सिलसिला काफी संजीदा है। फिल्म की मुख्य भूमिका में इरफान खान, नवाज़ुद्दीन सिद्धकी एवं निमृत कौर है।

Read Today's Latest Featured Stories Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus