बॉलीवुड में पुलिस की भूमिका अहम रही है। शूल से लेकर सिंघम तक बॉलीवुड की वो 10 फिल्में जिसके मुख्य भूमिका में कायम रहा पुलिस के रूप में एक्टर का जलवा।
1.शूल (1999)
निर्देशक इश्वर निवास की फिल्म “शूल” पुलिस इंस्पेक्टर समर की कहानी है, जिसमें उसके ईमानदारी की वजह से एक भ्रष्ट नेता द्वारा कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । फिल्म पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में मनोज बाजपेई नजर आए हैं। इसके अलावा सयाजी शिंदे, शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन के किरदार भी अहम है ।
2.गंगाजल (2003)
निर्देशक प्रकाश झा की फिल्म “गंगाजल” एक पुलिस अधिकारी की कहानी है जिसे एक शहर के अपराध दर को कम करने का कार्य सौंपा जाता है। इस दौरान उसे कई क्रूर अपराधियों एवं भ्रष्ट अधिकारियों का सामना करना पड़ता है। फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका में अजय देवगन नजर आएं है,वही ग्रेसी सिंह, क्रांति रेडकर ,मनोज राजदत्त, चेतन पंडित एंव अखिलेंद्र मिश्रा के किरदार भी अहम है।
3.खाकी (2004)
निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म “खाकी” एक पुलिस अधिकारी और उसकी टीम की कहानी है जिसे एक कथित आतंकवादी से मुंबई की रक्षा करने का कार्य सौंपा जाता है। फिल्म में पुलिस की भूमिका में अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, तुषार कपूर इत्यादि नजर आए है।
4.मर्दानी (2014)
निर्देशक प्रदीप सरकार की फिल्म “मर्दानी” की कहानी एक महिला पुलिस की है, जो बच्चों के अवैध व्यापार के गोरखधंधे का खुलासा करती है इंस्पेक्टर की मुख्य भूमिका में रानी मुखर्जी नजर आई है वही जिशु सेनगुप्ता, अवनीत कौर ताहिर राज भसीन के किरदार भी अहम है।
5.सूर्यवंशी (2021)
निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म “सूर्यवंशी” एक एटीएस अधिकारी सूर्यवंशी की कहानी है जो मुंबई पर होने वाले आतंकवादी हमले की साजिश रचने वाले की तलाश करता है। फिल्म में इंस्पेक्टर की भूमिका में अक्षय कुमार, निहारिका रायजादा, अजय देवगन एंव रणवीर सिंह नजर आए है।
6.राउडी राठौड़ (2012)
निर्देशक प्रभुदेवा की फिल्म “राउडी राठौर” एक बहादुर पुलिस विक्रम राठौर और उसके हमशक्ल की कहानी है, जिसमें कुछ भ्रष्ट राजनेता पुलिस अधिकारी की हत्या कर देते है, जिसका बदला हमशक्ल पुरा करता है।
पुलिस की भूमिका में अक्षय कुमार नजर आए हैं, , वहीं सोनाक्षी सिन्हा ,परेश गणात्रा,गुरदीप कोहली और सुप्रीत रेड्डी के किरदार भी अहम है।
7.वान्टेड (2009)
निर्देशक प्रभु देवा की फिल्म “वांटेड” एक अंडरकवर पुलिस ऑफिसर की कहानी है ,जो एक गैंगस्टर की टीम में घुसकर शहर से अपराध खत्म करने की कोशिश कर रहा होता है। पुलिस की भूमिका में सलमान खान नजर आए हैं। वहीं आयशा टाकिया ,महक चहल और प्रकाश राज की भूमिका अहम है।
8.सिम्बा (2018)
निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा एक भ्रष्ट पुलिसकर्मी की कहानी है, एक महिला पर अत्याचार के बाद उसका जीवन पुरी तरह बदल जाता है। पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में रणवीर सिंह नजर आए है वही सारा अली खान, आशुतोष राणा, सोनू सूद के किरदार भी अहम है।
9.रात अकेली है। (2020)
निर्देशक हनी त्रेहान की फिल्म “रात अकेली है” एक सस्पेंस क्राईम ड्रामा थ्रिलर फिल्म है, फिल्म की कहानी एक पुलिस वाले की है जो एक राजनेता की मौत के जांच के बाद उस परिवार के कई जटिल राज से परदे उठाता है।
पुलिस इंस्पेक्टर के भूमिका में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आए हैं। वहीं फिल्म में राधिका आप्टे, आदित्व, निशांत दहिया और शिवानी रघुवंशी के किरदार भी अहम है।
10.सिंघम (2011)
निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म “सिंघम” एक गांव के पुलिस इंस्पेक्टर की कहानी है इसका झगड़ा शहर के मशहूर अपराधी से हो जाता है फिल्म कई मोड से गुजरते हुऐ दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल साबित होती है। पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में अजय देवगन नजर आए हैं। वहीं फिल्म में काजल अग्रवाल ,अनंतनाग, सोनाली कुलकर्णी ,सचिन खेदेकर के साथ प्रकाश राज के किरदार भी अतिमहत्वपूर्ण है।