निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्म सत्या वर्ष 1998 में आई एक क्राईम एक्शन फिल्म थी। इसकी कहानी एक सीधा-साधा लेकिन हिम्मती “सत्या” की है जिसका संबंध अंडरवर्ल्ड डॉन भीखू महात्रे से होता है।
फिल्म की मुख्य भूमिका में मनोज बाजपेयी, जेडी चक्रवर्ती, उर्मिला मतोंडकर परेश रावल के साथ सौरव शुक्ला नजर आए है।
मनोज बाजपेई का किरदार काफी आईकॉनिक नजर आता है।
निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म जब वी मेट वर्ष 2007 में पर्दे पर आई एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी एक दुखी और हताश उद्योगपति की है जिसकी मुलाकात ट्रेन में एक जिंदादिल लड़की से होती है इसके बाद फिल्म कई परतों में गुजरते हुए क्लाइमेक्स तक पहुंचती है। फिल्म की मुख्य भूमिका में शाहिद कपूर , करीना कपूर, तरुण अरोड़ा, सौम्या टंडन के साथ दारा सिंह नजर आए है।
निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर ने बॉलीवुड में कल्ट क्लासिक का ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया जिसके समक्ष दूसरी कोई सिनेमा खड़ी नहीं हो पाई। फिल्म की कहानी क्षेत्रिय गैंगवार की है।
फिल्म के संवाद आज भी दर्शको के जुबां पर प्रासंगिक है। फिल्म की मुख्य भूमिका में तिग्मांशु धुलिया, मनोज वाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्धकी, विनीत कुमार रिचा चड्डा एंव हुमा कुरैशी नजर आऐ है।
निर्देशक प्रियदर्शन की फिल्म “हेरा फेरी” वर्ष 2000 में परदे पर आई एक बेहतरीन हास्य सिनेमा थी। फिल्म के मनोरंजक डॉयलॉग आज भी लोगो में प्रासंगिक है। फिल्म की कहानी एक गैराज मालिक के घर में रह रहे दो किराऐदार के बीच नोकझोक की है। फिल्म की मुख्य भूमिका में परेश रावल,
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी एंव तब्बू नजर आऐ है।
निर्देशक प्रियदर्शन की फिल्म गरम मसाला वर्ष 2005 में पर्दे पर आई कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी। जिसमें दो अय्याश दोस्त की कहानी है जो नयी नयी लड़की को रिझाने की कोशिश में रहते है। फिल्म के हल्के फुल्के संवाद दर्शको का मनोरंजन कराने में सफल होते है, फिल्म की मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम , परेश रावल , राजपाल यादव एंव नीतू चन्द्रा नजर आऐ है।
कॉमिक रॉल में अक्षय का अंदाज बेहद दिलचस्प नजर आता है।
निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म मकबूल वर्ष 2003 में आई एक क्राइम ड्रामा फिल्म है। फिल्म की कहानी में एक अंडरवर्ल्ड डॉन के आदमी मकबूल को अपने बॉस की प्रेमिका से प्यार हो जाता है।फिल्म इसी के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म महत्वाकांक्षा को दर्शाती है फिल्म की मुख्य भूमिका में इरफान खान, पंकज कपूर ,तब्बू, नसरुद्दीन शाह और ओम पुरी नजर आऐ है।
गौरतलब हो की फिल्म शेक्सपियर रचित नाटक से प्रेरित है।
प्रेम पुर्ण हो जाऐ तो अमृत और अधूरा रह जाऐ तो विष, उपरोक्त पंक्ति को परिभाषित करते हुऐ संजयलीला भंसाली निर्देशित फिल्म देवदास नें अपना भव्य कीर्तिमान स्थापित किया। यह फिल्म सरत चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास देवदास पर आधारित है। इसकी मुख्य भूमिका में शाहरुख खान , ऐश्वर्या राय के साथ माधुरी दीक्षित की केमेस्ट्री बेहद दिलचस्प लगती है।
निर्देशक “प्रियदर्शन” की फिल्म “चुप चुप के” वर्ष 2006 में आई एक रोमांटिक कॉमेडी थी। फिल्म की कहानी जीतू नामक किरदार की है जो गूंगा और बहरा होने का नाटक करता है इसके परिणाम स्वरुप कई हास्यास्पद घटनाएं उत्पन्न होती है। फिल्म मैं राजपाल यादव के संवाद हँसा कर लोट पोट कर देते है।
फिल्म की मुख्य भूमिका में शाहिद कपूर, राजपाल यादव ,करीना कपूर, परेश रावल, नेहा धूपिया ,सुनील शेट्टी के साथ ओम पुरी और शक्ति कपूर भी नजर आए है।
निर्देशक प्रियदर्शन की फिल्म “भागम भाग” वर्ष 2006 में आई एक थ्रिलर कॉमेडी फिल्म थी, जिसकी कहानी एक थिऐटर मालिक की है जिसे एक अभिनेत्री की जरूरत है,उसके कर्मचारी इस खोज में उसकी मदद करते हैं। इस दौरान फिल्म कई हास्यास्पद मोड़ से गुजरती हुई मालूम पड़ती है। फिल्म की मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार ,गोविंदा ,राजपाल यादव ,परेश रावल ,लारा दत्ता एंव तनुश्री दत्ता नजर आऐ है।
निर्देशक रत्ना सिन्हा की फिल्म “शादी में जरूर आना” एक रोमांटिक रिवेंज ड्रामा फिल्म है। अरेंज मैरिज से शुरुआत होती हुई फिल्म पूरी तरह मोड़ लेती है जब शादी के दिन दुल्हन भाग जाती है , फिर क्लाइमेक्स तक पहुंचते-पहुंचते फिल्म कई अनोखे परत में खुलती दिखाई पड़ती है।
फिल्म की मुख्य भूमिका में राजकुमार राव , कृति खरबंदा, नयनी दीक्षित, गोविंद नामदेव एवं मनोज पाहवा नजर आऐ है। फिल्म के गीत “इंतकाम” दर्शकों में काफी लोकप्रिय है।
निर्देशक कबीर सदानंद की फिल्म “तुम मिलो तो सही” वर्ष 2010 में आई एक मेलोड्रामा फिल्म है, जिसकी मुख्य भूमिका में नाना पाटेकर ,डिंपल कपाड़िया, सुनील शेट्टी, मोहनीश बहल के साथ अंजना सुखानी नजर आए है। फिल्म की कहानी तीन विभिन्न पीढी के बीच के समन्वय की है जो करीयर, पैसा और महत्वाकांक्षा के बीच निरंतर तनाव का सामना करते हैं।