बॉलीवुड की वो 10 फिल्म जो बिना गाने व नृत्य के इस स्टोरियोटाइप को तोड़ते हुऐ नजर आती है।

  • November 1, 2023 / 07:00 PM IST

  • 1. ए वेडनेस डे (2008)

वर्ष 2008 में पर्दे पर आई क्राइम थ्रिलर फिल्म “ए वेडनेसडे” के निर्देशक नीरज पांडे है। फिल्म की कहानी एक सेवानिर्मित पुलिस आयुक्त और एक साधारण व्यक्ति के फोन कॉल के बीच की है जिसमें उसे सूचना मिलती है कि एक आम आदमी मुंबई में बम धमाके करने वाला है। फिल्म का अंदाज काफी निराला है, फिल्म के मुख्य भूमिका में नसरुद्दीन शाह ,अनुपम खेर के साथ जिम्मी शेरगिल नजर आए है।

  • 2.अब तक छप्पन (2004)

निर्देशक शिमित अमीन की फिल्म अब तक छप्पन वर्ष 2004 में पर्दे पर आई एक क्राईम ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस अफसर की है जो अपनी पत्नी की मौत के लिए जिम्मेदार गैंगस्टरों को मारकर व्यक्तिगत प्रतिशोध लेना चाहता है।
फिल्म की मुख्य भूमिका में नाना पाटेकर, रेवती, मोहन आगाशे ,यशपाल शर्मा एवं नकुल वेद नजर आए है।

  • 3.गाजी ऐटैक (2017)

निदेशक संकल्प रेड्डी की फिल्म गाज़ी अटैक वर्ष 2017 में आई एक वॉर ड्रामा फिल्म थी, फिल्म की कहानी वर्ष 1971 के पृष्ठभूमि पर बनी एक घटना पर आधारित है, जिसमें एक भारतीय नौसेना की पनडुब्बी एस 21 नियमित निगरानी के दौरान पाकिस्तानी पनडुब्बी पीएनएस गाज़ी को रोकती है।
फिल्म के मुख्य भूमिका में केके मैनन, तापसी पन्नू, राणा दग्गुबाती, अतुल कुलकर्णी एवं सत्यमेव कणचरण नजर आएं है।

  • 4. सेक्शन 375 (2019)

वर्ष 2019 में आई निर्देशक अजय बहल की फिल्म सेक्शन 375 एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है। फिल्म की कहानी एक कॉस्टयूम डिजाइनर की है जिसने फिल्म निर्माता पर बलात्कार का आरोप लगाया है। फिल्म के मुख्य भूमिका में अक्षय खन्ना ,मीरा चोपड़ा ,साक्षी बेनीपुरी के साथ राहुल भट्ट और रिचा चड्डा भी नजर आए है।

  • 5.अलीगढ ( 2015)

हंसल मेहता द्वारा निर्देशित अलीगढ़ समलैंगिकता के पृष्ठभूमि पर बनी उम्दा फिल्मों में से एक है। मनोज वाजपेयी एंव राजकुमार राव के शानदार अभिनय के साथ फिल्म जिस नैतिकता के स्वांग भरने वाले समाज के रूप को उजागर करती है। यह अपने आप में एक सीख देने वाला विषय ज्ञात होता है।
फिल्मफेयर (क्रिटिक) से लेकर एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड्स को अपने नाम करने वाली इस फिल्म को अद्वितीय की श्रेणी में रखा जाना अतिश्योक्ति नही होगी।

  • 6.द लंचबॉक्स (2013)

अकेलेपन से उपजी एक एहसास को परदे पर ढाला है निर्देशक रितेश बतरा ने।
फिल्म की कहानी एक हाउसवाइफ इला की है जिसके पति का लंचबॉक्स गलती से साजन फर्नांडिस को चला जाता है। फिर इसके बाद उनके बीच शुरू हुई बातचीत का सिलसिला काफी संजीदा है। फिल्म की मुख्य भूमिका में इरफान खान, नवाज़ुद्दीन सिद्धकी एवं निमृत कौर है।

  • 7.सरदार उधम सिंह (2021)

निर्देशक शुजीत सरकार की फिल्म सरदार उधम सिंह वर्ष 2021 में आयी एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म थी। इसकी कहानी भारतीय क्रांतिकारी उधम सिंह की है जो जलियांवाला बाग हत्याकांड में सैकड़ों लोगों को बेरहमी से मारने वाले पंजाब के लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ डायर से बदला लेना चाहते हैं।
फिल्म की मुख्य भूमिका में विकी कौशल, बनिता संधू एवं अमोल पाराशर नजर आए है।

  • 8.कौन (1999)

राम गोपाल वर्मा की फिल्म “कौन” ने थ्रिलर फिल्म की सूची में जैसा कल्ट स्थापित किया है जिसके समक्ष अब तक कोई खड़ा नहीं हो पाया है।
एक अकेली महिला ,एक सेल्समैन के बीच और एक अप्रत्याशित खबर के परिधि घुमती फिल्म हर बार नयी अनुभूति पैदा करती है।
उर्मिला मतोंडकर और मनोज बाजपेयी की केमेस्ट्री गजब का थ्रिल पैदा करती है।

  • 9.ब्लैक फ्राइडे (2007)

निर्देशक अनुराग कश्यप की विवादास्पद फिल्म ” ब्लैक फ्राईडे” वर्ष 2007 में पर्दे पर आई । फिल्म की कहानी 1993 की पृष्ठभूमि पर है जहां मुंबई में बम विस्फोट के बाद पुलिस बल एक बड़े पैमाने पर खोजबीन अभियान शुरू करता है।
फिल्म की मुख्य भूमिका में के के मेनन, आदित्य श्रीवास्तव, पवन मल्होत्रा एवं गजराज राव नजर आऐ है।

  • 10.बेबी (2015)

निर्देशक नीरज पांडे की फिल्म “बेबी” वर्ष 2015 में आई एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी। इसकी कहानी भारतीय खुफिया प्रणाली की एक खास टीम की है जो आतंकवादियों का पता लगाती है उसकी साजिश को खत्म करती है।
फिल्म की मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार ,तापसी पन्नू ,राणा डग्गुबाती ,के के मेनन एंव अनुपम खेर नजर आए है।

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus