बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की 10 बेहतरीन फिल्में

  • January 24, 2024 / 08:32 PM IST

1.परिंदा (1989)

जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर और नाना पाटेकर की मशहूर फिल्म ‘परिंदा’, विधु विनोद चोपड़ा की सबसे हिट फिल्मों में से एक है. फिल्म के लेखक, निर्देशक और प्रोड्यूसर भी विधु विनोद चोपड़ा ही थे. ये एक क्राइम- ड्रामा फिल्म है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.अपने कई इंटरव्यू में विधु ने बताया था कि उन्होंने इस फिल्म के पोस्टर को खुद अपने हाथों से मुंबई के सिनेमाघरों के बाहर लगाया था.

2.मिशन कश्मीर (2000)

संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और ऋतिक रोशन की मशहूर फिल्म ‘मिशन कश्मीर’ 2000 में रिलीज हुई विधु की हिट फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म को विधु ने कड़ी मेहनत के बाद लिखा था. वहीं फिल्म की एडिटिंग डाटरेक्टर राज कुमार हिरानी ने की थी.

3.’मुन्ना भाई एमबीबीएस’ (2003)

संजय दत्त की फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ (Munna Bhai MBBS) को रिलीज होने के बाद दर्शकों ने इतना प्यार दिया था कि फिल्म सुपर-डुपर हिट कर गई थी. सभी को इस फिल्म से प्यार हो गया था. 2003 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा बिजनेस किया था. इस फिल्म को भी विधु ने खुद लिखा था. जिसके बाद विधु ने इसका सीक्वल भी बनाया है.

4.’ थ्री इडियट्स’ (2009)

‘3 इडियट्स’ (3 Idiots) में विधु विनोद चोपड़ा ने स्क्रीन प्ले पर भी खूब काम किया था. यूथ ने इस फिल्म को काफी पसंद किया. 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 3 दिनों में 100 करोड़ की कमाई कर ली थी, जिसके बाद इसे विदेश में भी रिलीज किया गया था. जहां दर्शकों ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया.

5 .’पीके’ (2014)

2014 में विधु विनोद चोपड़ा ने आमिर खान के साथ मिलकर फिल्म ‘पीके'(PK) बनाई थी. इस फिल्म को भी विधु ने खुद प्रोड्यूस किया था. जहां इस फिल्म ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकार्ड्स को तोड़ दिये थे. इस फिल्म को लेकर कई विवाद भी खड़े हुए थे. लेकिन फिल्म दर्शकों के दिमाग पर एक गहरा असर डालने में कामयाब साबित हुई थी.

6.’संजू’ (2018)

विधु विनोद चोपड़ा फिल्म ‘संजू’ के प्रोड्यूसर हैं. दरअसल, विधु और संजय दत्तपुराने दोस्त हैं, एक्टर ने इस फिल्म के जरिए संजय दत्त के जीवन को दर्शकों के सामने पेश करना चाहा था. ये फिल्म संजय दत्त की बायोपिक थी. फिल्म ‘संजू’ में रणबीर कपूर लिड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में संजय दत्त के जीवन को बहुत ही करीब से दिखाया गया था. फिल्म को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया था.

7.शिकारा(2020)

निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म “शिकारा” कश्मीर की पृष्ठभूमि में बनी संप्रदायिकता को मद्देनजर कर बनाई गई एक ट्रेजेडी सिनेमा है। फिल्म के मुख्य किरदार में जैन खान दुर्रानी, आदिल खान, भावना चौहान इत्यादि है। ए आर रहमान की संगीत फिल्म में शानदार नजर आती है।

8. ‘ करीब (1998)

एक रोमांटिक ड्रामा है जिसमें बॉबी देओल, शबाना रजा और अभय चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म बिरजू (बॉबी) और नेहा (शबाना) की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म को दर्शकों से बहुत अच्छी समीक्षा मिली है।

9. 1942: ए लव स्टोरी (1994)

इस फिल्म का कथानक अमीर पृष्ठभूमि से आने वाले एक युवा भारतीय जोड़े (अनिल कपूर और मनीषा कोइराला) पर आधारित है जो स्वतंत्रता के लिए भारतीय संघर्ष में शामिल हो जाते हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और इसे फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी के लिए नामांकित भी किया गया।

10.खामोश (1986)

यह एक मर्डर मिस्ट्री है जिसमें शबाना आज़मी, अमोल पालेकर, पंकज कपूर, पवन मल्होत्रा, नसीरुद्दीन शाह और अन्य जैसे प्रतिभाशाली चेहरे शामिल हैं। हालाँकि, फिल्म को बड़ी रिलीज़ नहीं मिली क्योंकि किसी वितरक ने इसे नहीं खरीदा। फिल्म को अंततः विधु चोपड़ा द्वारा स्वतंत्र रूप से कोलाबा के रीगल सिनेमा में रिलीज़ किया गया।

Read Today's Latest Featured Stories Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus