1.तलवार (2009)
आरुषि तलवार हत्याकांड जैसी सत्य घटना पर आधारित फिल्म “तलवार” वर्ष 2015 में आई मेघना गुलजार की थ्रिलर फिल्म रही है। कहानी की बात की जाए तो एक जाँचकर्ता बेरहमी से हत्या की गई बच्ची के विवादास्पद मामले की जांच करता है। फिल्म के मुख्य भूमिका में इरफान खान, कोंकणा सेन शर्मा, नीरज काबी ,सोहम साह एंव गजराज राव है।
2. मांझी : द माउंटेन मैन (2015)
बिहार के गया के गहलौर गांव के साधारण गरीब मजदूर दशरथ मांझी के वास्तविक जीवन घटना पर आधारित फिल्म मांझी द माउंटेन मैन निर्देशक केतन मेहता की उम्दा फिल्मों में से एक है। फिल्म की मुख्य भूमिका में नवाज़ुद्दीन सिद्धकी और राधिका आप्टे की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प और मजेदार लगती है। वही जातिवादी व्यवस्था से ओतप्रोत तिग्मांशु धूलिया एवं पंकज त्रिपाठी का अभिनय काबिलेतारीफ है।
3.शेरशाह (2021)
निदेशक विष्णुवर्धन की फिल्म शेरशाह, एक भारतीय सैनिक विक्रम बत्रा की जीवनी पर आधारित है। फिल्म के माध्यम से सैनिक की व्यक्तिगत जिंदगी से लेकर कारगिल युद्ध में भारत की जीत में उनकी अविस्मरणीय योगदान को भी दर्शाया गया है। फिल्म की मुख्य भूमिका में सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, मनमीत कौर ,एंव शिव पंडित नजर आए है।
4.सुपर 30 (2019)
निर्देशक विकास बहल की फिल्म “सुपर 30” एक इंस्पायरिंग ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार के वास्तविक पृष्ठभूमि पर बनी है।अपने बेहतरीन संवादों और बेस्ट एक्टर के लिए फिल्म फिल्मफेयर में भी नामांकन ले चुका है। फिल्म की मुख्य भूमिका में रितिक रोशन ,मृणाल ठाकुर, पंकज त्रिपाठी ,वीरेंद्र सक्सेना के साथ अमित साध भी नजर आए है।
5.मंटो (2018)
निर्देशक नंदिता दास की फिल्म मंटो 2018 में आई बायोग्राफिकल फिल्म है। फिल्म की कहानी मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो की है जो आजादी के बाद भारत से पाकिस्तान की ओर चले जाते हैं। मंटू अपने खड़े संवाद और लेखन की वजह से हमेशा विवादों में रहे यह फिल्म इस बात का जीता जागता उदाहरण है। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में मंटो की भूमिका में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का अंदाज बेहतरीन निराला है । इसके अलावा फिल्म में ताहिर राज भसीन, रसिका दुग्गल ,जावेद अख्तर भी नजर आए
6.सरबजीत (2016)
कई बार अन्जाने में उठी कदम इतनी भयावह हो जाती है की वह भविष्य को भी खा जाती है, सरबजीत के भविष्य को बचाने के लिए , दलबीर ने एड़ी चोटी एक कर दी, यह फिल्म पाकिस्तान के जेल में बंद भारतीय कैदी सरबजीत पर आधारित है. फिल्म में उनके और उनके परिवार के जीवन को बखूबी दर्शाया गया है. निर्देशक ओमंग कुमार की फिल्म “सरबजीत” के मु़ख्य किरदार रंदीप हुड्डा ,ऐश्वर्या राय , रिचा चड्ढा एवं दर्शन कुमार है।
7.केसरी (2019)
निर्देशक अनुराग सिंह की “केसरी” 19 वी सदी की पृष्ठभूमि पर रची कहानी है। जिस में ब्रिटिश इंडियन आर्मी का एक सैनिक “ईश्वर सिंह” 10000 पश्तून आक्रमणकारियों के खिलाफ लड़ाई में 21 सिख सैनिक का नेतृत्व करता जो अंतिम सांस तक बहदुरी साथ आक्रमणकारियों का सामना करते है। फिल्म के मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा, मीर सरवार एवं विवेक सैनी नजर आए है।
8.छपाक (2020)
वर्ष 2020 में पर्दे पर आयी फिल्म “छपाक “एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है. मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में विक्रांत मेस्सी भी अहम किरदार निभाते नजर आते हैं. यह फिल्म समाज के कुकृत्य पर एक तमाचा का काम करता है।
9.द स्काई इज पिंक (2019)
यह फिल्म युवा लेखिका आयशा चौधरी के जीवन की पृष्ठभूमि पर आधारित है. प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर स्टारर इस फिल्म में आयशा एक लाइलाज बीमारी से पीड़ित होती हैं. दुनिया से विदा लेने से पहले वह अपने आस के लोगों का नजरिया बदल कर एक नयी राह सीखा जाती है। फिल्म को आलोचकों ने बेहद पसंद किया है।
10. रमन राघव 2.0 (2016)
दो गहरे विकृत व्यक्तियों के बीच समानता की खोज करती हुई यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित एक सीरीयल किलर की कहानी है जिसने 60 के दशक के मध्य में बॉम्बे की सड़कों पर आतंक मचाया था। रमन राघव एक बेहद परेशान आत्मा के मानस में गहरा गोता लगाने वाली फिल्म है। फिल्म की मुख्य भूमिका में नवाजउद्दीन सिद्धकी, विकी कौशल नजर आऐ है।