नेटफ्लिक्स पर मौजूद बॉलीवुड को वो 10 फिल्में, जो मुख्यधारा से हटकर अपने बेहतरीन कहानी के लिए लोकप्रिय है।

  • November 15, 2023 / 11:06 AM IST

1. लूडो (2020)

चार अलग-अलग किरदारों की कहानियां जो भाग्य और मौके के खेल में एक दूसरे के साथ जुड़ी है। इसे निर्देशित किया है,अनुराग बसु ने ! फिल्म की मुख्य किरदार में सनाया मल्होत्रा फातिमा सना शेख, अनुराग बासु, रोहित सुरेश सराफ, पंकज त्रिपाठी एंव बाल कलाकार इनायत वर्मा है।

2. सर (2018)

वर्ष 2018 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म सर एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। फिल्म की कहानी एक काम वाली बाई की है जिसके प्रति मालिक के मन में स्नेह आ जाता है। फिल्म सामाजिक बेड़ियों को दर्शाती हुई पर्दे पर कलाकार तिलोत्तमा सोम की बेहतरीन अदाकारी का अनुभव कराती है।
फिल्म के निर्देशक रोहिणा गेरा है।

3. बुलबुल (2020)

वर्ष 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म बुलबुल लेखक निर्देशक अन्विता दत्त द्वारा एक अलौकिक थ्रिलर फिल्म है। फिल्म की कहानी 19 वी सदी की पृष्ठभूमि से शुरू होती है जहां एक कम उम्र की लड़की की शादी एक बड़े ठाकुर से करा दी जाती है उसके बाद की कहानी कई परतों में निकलते हुए एक चुड़ैल की भूमिका तक पहुंच जाती है।
फिल्म की मुख्य भूमिका में तृप्ति डिमरी , अविनाश तिवारी, पाओली बांध, राहुल बोस एवं परमब्रत चटर्जी है।

4.राजमा चावल (2018)

निर्देशक लीना यादव के फिल्म राजमा चावल वर्ष 2018 में आई एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। जिसकी मुख्य भूमिका में ऋषि कपूर ,अनिरुद्ध तंवर एवं अमायरा दस्तूर है। फिल्म समकालीन परिस्थिति में पिता-पुत्र के इंटरफ़ेस के साथ घूमती है।

5. पहेली (2005)

निर्देशक अमोल पालेकर की फिल्म पहेली वर्ष 2005 में आई एक रोमांटिक हॉरर मूवी है। इसकी कहानी में एक भूत को नवविवाहित महिला से प्यार हो जाता है जो बाद में उसका पीछा करता है । फिल्म की मुख्य भूमिका में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, अमिताभ बच्चन, जूही चावला एवं अनुपम खेर है। एमएम कीरावनी एवं आदेश श्रीवास्तव के द्वारा दी गई संगीत फिल्म में अद्वितीय स्थान ग्रहण करती है।

6. मसान (2015)

लेखक वरुण ग्रोवर एवं निर्देशक नीरज घयावान फिल्म मसान वर्ष 2015 में आई स्वतंत्र ड्रामा फिल्म है फिल्म जातिवादी समाज के प्रतिबंधों एवं यौन संबंध के सामाजिक कलंक के परिधि में घूमती हुई समाज को आईना दिखाने का काम करती है।
फिल्म की मुख्य भूमिका में विक्की कौशल ,रिचा चड्डा, श्वेता त्रिपाठी, संजय मिश्रा एंव पंकज त्रिपाठी नजर आऐ है।

7.गुड़गांव ( 2017)

निर्देशक शंकर की फिल्म गुड़गांव वर्ष 2017 में आई एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसकी कहानी एक रियल एस्टेट कारोबारी की है जिसकी बेटी का अपहरण उसका बेटा ही करवाता है। फिल्म की मुख्य भूमिका में पंकज त्रिपाठी, रागिनी खन्ना, अक्षय ओबरॉय एंव आशीष वर्मा है।
रियल एस्टेट कारोबारी के रूप में पंकज त्रिपाठी बेहद शानदार नजर आएं है।

8.धनक (2016)

नागेश कुकुनूर निर्देशित फिल्म धनक 2016 में आई एक इंस्पायरिंग फिल्म है जिसकी कहानी नेत्रदान को बढ़ावा देने के लिए शाहरुख खान का पोस्टर देखने के बाद एक बच्ची अपने नेत्रहीन भाई के इलाज की उम्मीद में शाहरुख खान के शूटिंग पर ले जाती है।
संवेदना से भरी हुई फिल्म सामाजिक संदेश देते हुए अपने आप में एक नया कीर्तिमान साबित करती है फिल्म की मुख्य भूमिका में क्रिस छाबड़िया, हेतल गड़ा, निनाद कामत एवं विपिन शर्मा है।

9.मंटो (2018)

निर्देशक नंदिता दास की फिल्म मंटो 2018 में आई बायोग्राफिकल फिल्म है। फिल्म की कहानी मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो की है जो आजादी के बाद भारत से पाकिस्तान की ओर चले जाते हैं। मंटू अपने खड़े संवाद और लेखन की वजह से हमेशा विवादों में रहे यह फिल्म इस बात का जीता जागता उदाहरण है। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में मंटो की भूमिका में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का अंदाज बेहतरीन निराला है । इसके अलावा फिल्म में ताहिर राज भसीन, रसिका दुग्गल ,जावेद अख्तर भी नजर आए हैं।

10. मरून ( 2017)

मरून 2017 में आई एक साइक्लोजिकल ड्रामा फिल्म है।
जिसकी कहानी एक अनिद्रा से पीड़ित एक प्रोफेसर की है जिसे डर है कि उसकी पत्नी लापता हो गई। उसकी बेचैनी को पर्दे पर बेहद शानदार तरीके से उतारा है अदाकार मानव कौल ने। लेखक व निर्देशक पुलकित के इस फिल्म को दोस्तोएवस्की एवं एडगर ऐलन पो की निराश कविताओं सा ढाला है।
जो दर्शक के मानस पटल पर गहरा प्रभाव करती है।

Read Today's Latest Featured Stories Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus