अमेजन प्राइम पर मौजूद बॉलीवुड की वो 10 फिल्में जिसे आलोचकों ने भी जमकर सराहा।

  • November 15, 2023 / 11:06 AM IST

1.द लंच बॉक्स (2013)

अकेलेपन से उपजी एक एहसास को परदे पर ढाला है निर्देशक रितेश बतरा ने।
फिल्म की कहानी एक हाउसवाइफ इला की है जिसके पति का लंचबॉक्स गलती से साजन फर्नांडिस को चला जाता है। फिर इसके बाद उनके बीच शुरू हुई बातचीत का सिलसिला काफी संजीदा है। फिल्म की मुख्य भूमिका में इरफान खान, नवाज़ुद्दीन सिद्धकी एवं निमृत कौर है।

2.शिकारा(2020)

निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म “शिकारा” कश्मीर की पृष्ठभूमि में बनी संप्रदायिकता को मद्देनजर कर बनाई गई एक ट्रेजेडी सिनेमा है।
फिल्म के मुख्य किरदार में जैन खान दुर्रानी, आदिल खान, भावना चौहान इत्यादि है। ए आर रहमान की संगीत फिल्म में शानदार नजर आती है।

3.सेक्शन 375 (2019)

वर्ष 2019 में आई निर्देशक अजय बहल की फिल्म सेक्शन 375 एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है। फिल्म की कहानी एक कॉस्टयूम डिजाइनर की है जिसने फिल्म निर्माता पर बलात्कार का आरोप लगाया है। फिल्म के मुख्य भूमिका में अक्षय खन्ना ,मीरा चोपड़ा ,साक्षी बेनीपुरी के साथ राहुल भट्ट और रिचा चड्डा भी नजर आए है।

4.मकबूल (2003)

निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म मकबूल वर्ष 2003 में आई एक क्राइम ड्रामा फिल्म है। फिल्म की कहानी में एक अंडरवर्ल्ड डॉन के आदमी मकबूल को अपने बॉस की प्रेमिका से प्यार हो जाता है।फिल्म इसी के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म महत्वाकांक्षा को दर्शाती है फिल्म की मुख्य भूमिका में इरफान खान, पंकज कपूर ,तब्बू, नसरुद्दीन शाह और ओम पुरी नजर आऐ है।

5.कारवां ( 2018)

अपने नाम के अनुकूल यह फिल्म एक पूरी यात्रा की कहानी है जो पूरे प्रदर्शन के दौरान अपने खट्टी मीठी बातों से एक बेहतरीन लाइफ लेशन देती जाती है।
फिल्म के निर्देशक आकाश खुराना ने फिल्म कलाकार इरफान खान, मिथिला पालकर एवं सारंग के साथ बेहतरीन काम किऐ है।

6.तुंबाड( 2018)

निर्देशक आनंद गांधी एवं राही अनिल की जोड़ी में बनी फिल्म तुम्बाड इंडियन माइथोलॉजी के इर्द-गिर्द नजर आती है फिल्म की कहानी जिसमें एक हस्तर नाम की राक्षस का मंदिर बनती है जिसे कोई नहीं पूछता है। लोभ इंसान को किस स्तर तक घायल कर देती है यह फिल्म के माध्यम से पता चलती है फिल्म की मुख्य भूमिका में सोहम शाह, ज्योतिमालसे हैं। मोहम्मद समद की भूमिका वाकई काबिले तारीफ है।

6.ट्रैप्ड (2016)

निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म ट्रैप्ड एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है।
इसके मुख्य भूमिका में राजकुमार राव नजर आए है।
फिल्म सर्वाइवल पर आधारित है जो दर्शकों के मन में बस एक ही सवाल हर मिनट पर खड़े करती है “फिर क्या होगा इसके बाद”।।
फिल्म इस बात की परिचायक है किस प्रकार एक अप्रत्याशित चीजें हमारी जिंदगी को पूरी की पूरी तरह बदल देती है।

7.डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी

बहुचर्चित रचितकाल्पनिक जासूस व्योमकेश बख्शी के कहानी पर आधारित फिल्म निर्देशक दिवाकर बनर्जी की शानदार एक्शन थ्रिलर फिल्म है।
फिल्म की कहानी एक व्यक्ति के गुम होने से लेकर कई परतों में ढलते हुऐ कलकत्ता के अफिम रैकेट तक जाती है। फिल्म हर एक सेकंड नए मोड़ पर नजर आती है। सुशांत सिंह राजपूत , आनंद तिवारी एवं स्वास्तिका मुखर्जी का अभिनय अभिन्न है। फिल्म में नीरज काबी अपने बेहतरीन अंदाज में नजर आएं है।

8.अक्टूबर (2018)

निर्देशक शूजीत सरकार की फिल्म अक्टूबर वर्ष 2018 में आई एक ड्रामा फिल्म है। इसकी मुख्य भूमिका में बनिता संधू ,गीतांजलि राव एवं वरुण धवन है। फिल्म की कहानी मुख्यधारा प्रेम कहानी से इतर एक समर्पित प्रेम की मिशाल तय करती है। फिल्म में अरमान मलिक, राहत फतेह अली खान और सुनिधि चौहान जैसे बेहतरीन पार्श्वगायक हैं।

9. दम लगा के हईशा (2015)

निर्देशक शरद कटारिया के फिल्म दम लगा के हईशा वर्ष 2015 में आई एक हल्की फुल्की कॉमेडी फिल्म है। फिल्म की कहानी एक कम पढ़े लिखे लड़के की है जो एक शिक्षित लेकिन अधिक वजन वाली लड़की से अपनी शादी कर लेता है। पूरी फिल्म उसी रिश्ते की उतार-चढ़ाव की कहानी है फिल्म की मुख्य भूमिका में भूमि पेडणेकर, आयुष्मान खुराना ,संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, अलका अमीन एवं श्रीकांत वर्मा नजर आए है।

10.हिचकी (2018)

निर्देशक सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म हिचकी वर्ष 2018 में आई एक इंस्पायरिंग फिल्म है। फिल्म की कहानी हिचकी से ग्रस्त एक महिला की है जो एक बड़े स्कूल में शिक्षिका बनती है। फिल्म के मुख्य भूमिका में रानी मुखर्जी, सुप्रिया पिलगांवकर ,शिवकुमार सुब्रमण्यम एवं जन्नत जुबैर नजर आऐ है।

Read Today's Latest Featured Stories Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus