1. गदर 2(2023)
लिस्ट में पहले नंबर पर की फिल्म है गदर 2, हालिया रिलीज़ गदर 2 की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है और बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. आप में से काफी लोग जानते होंगे कि ये फिल्म 2001 में आई गदर का सीक्वल है जिसे ओरिजिनल फिल्म गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ही निर्देशित किया है।
2.गदर एक प्रेम कथा (2001)
गदर 2 की रिलीज़ से पहले सनी देओल के करियर की मोस्ट पॉपुलर और मोस्ट सक्सेसफुल फिल्म गदर थी जोकि अब से करीब 22 साल पहले 2001 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म ने उस टाइम पर कई बड़े रिकार्ड्स तोड़े और कई नए रिकार्ड्स कायम भी किये थे.
इस फिल्म को निर्देशित किया था अनिल शर्मा ने और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉक बस्टर रही थी जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 133 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. फिलहाल गदर सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
3.यमला पगला दिवाना (2011)
फिल्म यमला पगला दिवाना 2011 में रिलीज़ हुई थी। फिल्म में सनी देओल के साथ उनके फादर धर्मेंद्र और भाई बॉबी देओल भी नजर आये थे. ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी जिसे ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था.
फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 88 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म हिट रही थी.
4.बॉर्डर (1997)
चौथी पोजीशन पर है फिल्म बॉर्डर जो 1997 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म का निर्देशन किया था बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जे.पी दत्ता साहब ने और फिल्म में सनी देओल के अलावा सुनील शेट्टी,जैकी श्राप जैसे कई बड़े सितारे नजर आये थे. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाईम ब्लॉक बस्टर रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था.
5.यमला पगला दिवाना 2 (2013)
ये फिल्म 2011 में रिलीज़ हुई यमला पगला दीवाना का सीक्वल थी जिसे 2013 में रिलीज़ किया गया था. फिल्म में सनी देओल के अलावा धर्मेन्द्र और बॉबी देओल भी नजर आये थे.
फिल्म ऑडियंस को पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. हालांकि फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 48 करोड़ रूपये के आस पास हुआ था और ये अभी भी सनी देओल के करियर की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है.
6.घायल वन्स अगेन (2016)
छठे नंबर पर है फिल्म घायल वन्स अगेन जो रिलीज़ हुई थी 2016 में और इस फिल्म का निर्देशन सनी देओल ने खुद ही किया था. वैसे तो ये फिल्म 1990 में रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म घायल का सीक्वल थी.
लेकिन ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को कुछ खास रिस्पोंस नहीं मिल पाया और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप रही. हालांकि इसके बावजूद ये सनी देओल के करियर की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 46 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
7.द हिरो (2003)
सातवें नम्बर पर है द हिरो जो रिलीज़ हुई थी 2003 में और इस फिल्म का निर्देशन भी अनिल शर्मा ने ही किया था. फिल्म उस टाइम की सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी लेकन ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को उतना अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 45 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
8.इंडियन (2001)
आठवें नम्बर की फिल्म है जो रिलीज़ हुई थी 2001 में , इंडियन फिल्म को इसे निर्देशित किया था ओरिजिनल फिल्म वल्लारासु के निर्देशक एन. महाराजन ने और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. बात करें इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 42 करोड़ रूपये हुआ था.
9.अपने (2007)
नौवीं नम्बर पर है फिल्म अपने. इस फिल्म में सन्नी देओल के साथ उनके रियल लाइफ ब्रदर बॉबी देओल और फादर धर्मेन्द्र भी नजर आये थे. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2007 में और इस फिल्म का डायरेक्शन भी अनिल शर्मा ने ही किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म औसत रही थी जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 39 करोड़ रूपये का कारोबार किया था.
10. सिंह साब दी ग्रेट (2013)
सनी देओल के करियर की ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 10वें नंबर पर है सिंह सब द ग्रेट जोकि रिलीज़ हुई थी 2013 में और इस फिल्म का निर्देशन किया था अनिल शर्मा ने. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 36 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था.