1.काई पो चे! (2013)
अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म “काई पो चे” , चेतन भगत द्वारा रचित उपन्यास “थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ” पर आधारित है
फिल्म 2013 में नऐ कलाकार , सुशांत राजपूत, राज कुमार यादव और अमित साध के साथ पर्दे पर आई और फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद भी किया।
2. देवदास (2002)
प्रेम पुर्ण हो जाऐ तो अमृत और अधूरा रह जाऐ तो विष, उपरोक्त पंक्ति को परिभाषित करते हुऐ संजयलीला भंसाली निर्देशित फिल्म देवदास नें अपना भव्य कीर्तिमान स्थापित किया। यह फिल्म सरत चंद्र चट्टोपाध्याय के बंगाली उपन्यास देवदास पर आधारित है। इसकी मुख्य भूमिका में शाहरुख खान , ऐश्वर्या राय के साथ माधुरी दीक्षित की केमेस्ट्री बेहद दिलचस्प लगती है।
3. सात खून माफ (2011)
विशाल भारद्वाज की निर्देशित फिल्म सात खून माफ एक ब्लैक कॉमेडी ड्रामा थ्रिलर फिल्म है, लेखक रस्किन बॉन्ड की लघु कहानी, सुज़ैन सेवेन हस्बैंड्स पर आधारित इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं और प्रियंका के सात पति बनते है सात विभिन्न कलाकार।
4. हेलो (2008)
“वन नाइट एट कॉल सेंटर ” चेतन भगत की लोकप्रिय उपन्यास रही है। निर्देशक अतुल अग्निहोत्री की फिल्म “हेलो” इसी उपन्यास पर आधारित है।
फिल्म की मुख्य भूमिका में सलमान खान, शरमन जोशी और गुल पनाग नजर आऐ है।
5 .थ्री इडियट्स (2009)
राजकुमार हिरानी की बहुचर्चित सुपरहिट फिल्म “थ्री इडियट्स” लेखक चेतन भगत की बेस्टसेलर नोवल “फाइव पॉइंट समवन” पर आधारित है । फिल्म में सुपरस्टार आमिर खान, शरमन जोशी, आर. माधवन और खूबसूरत करीना कपूर ने अभिनय किया है।
6.स्लमडॉग मिलियनेयर (2008)
लेकर विकास स्वरूप की उपन्यास “क्यू एंड ए” पर बनी फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के निर्देशिक डैनी बॉयल है।
फिल्म झुग्गी से निकलकर बड़े सपनों को पा लेने के सर्घषों को दर्शती है।
7.द ब्लू अम्ब्रेला (2007)
निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म “द ब्लू अम्ब्रेला” , रस्किन बॉन्ड की एक लघु कहानी “द ब्लू अम्ब्रेला” पर आधारित है। फिल्म की मुख्य भूमिका में पंकज कपूर है। फिल्म लालच और महत्वाकांक्षा को दिखाते हुऐ अच्छा संदेश देती है।
8.ओमकारा (2006)
फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज ने शेक्सपियर की “ओथेलो” को समकालीन परिस्थितियों में बदलकर अपनी फिल्म ओमकारा में रूपांतरित किया ।
फिल्म अपनी बेहतरीन पहचान बनाने में कायम रही। फिल्म की मुख्य भूमिका में अजय देवगन सैफ अली खान और करीना कपूर नजर आए है।
9. द नेमसेक (2006)
मीरा नायर की द नेमसेक (2006) जंपा लाहिड़ी की किताब “द न्यू यॉर्कर”
पर आधारित है । फिल्म अपनी शानदार स्टोरीलाइन और संदेश के लिए प्रसिद्ध है। बॉलीवुड कलाकार तब्बू और इफरान के गहन अभिनय को लोगों ने बेहद पसंद किया।
10. परिणीता (2005)
प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित, “परिणीता” शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के 1914 के बंगाली उपन्यास परिणीता का एक बॉलीवुड फिल्म रूपांतरण है .
इस फिल्म के माध्यम से विद्या बालन ने बॉलीवुड में कदम रखा था।