1.अहसास चन्ना
फिल्म अलविदा ना कहना, वास्तु शास्त्र और माई फ्रेंड गणेशा में छोटे लड़के की भूमिका में नजर आने वाली बाल अदाकार “अहसास ” बॉलीवुड की लोकप्रिय बाल कलाकारों में से एक है। एक ब्रेक के बाद एहसास कई टीनएज शो में नजर आ चुकी है। फिलहाल ओटीटी पर उनका काम आऐ दिन देखा जा सकता है।
2.सना सईद
फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ की छोटी सी अंजली जिसकी भुमिका फिल्म में अहम रहती है दरअसल अंजली का किरदार सना सईद ने निभाया था। जिसे दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया। इसके अलावा कई फिल्मों में और बाल कलाकार के रूप में नजर आईं। एक लम्बे ब्रेक के बाद में सना फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से वापसी की थी।
3. तन्वी हेगड़े
नब्बे के दशक के मशहूर शो ‘सोनपरी’ में फ्रूटी के किरदार में नजर आने वाली तन्वी एक लोकप्रिय चेहरा रही। तन्वी सौ से अधिक एड फिल्म में काम कर चुकी है इसके अलावा तन्वी कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं जिनमें ‘गज गामिनी’, ‘विरुद्ध’, ‘चैम्पियन’ जैसी फिल्में रही हैं।
4.पूजा रूपारेल
फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में एक्ट्रेस काजोल की छोटी बहन “छुटकी”
की भूमिका में नजर आने वाली अदाकारा पूजा रूपारेल इस किरदार के साथ मशहूर तो हुई परन्तु लम्बे समय तक इंडस्ट्री में रह नही पायी
5.इनायत वर्मा
फिल्म लुडो, शाबास मिट्ठू और तु झुठी मैं मक्कार में नजर आने वाली बाल कलाकार इनायत वर्मा दर्शकों की चहेती है। इनायत की मासूमियत भरा अंदाज निराला है। इनायत सोशल मीडिया पर भी सक्रिय नजर आती है।
6.नमन जैन
‘चिल्लर पार्टी’, ‘जय हो’ और “रांझणा” जैसी फिल्मों में अपने अभिनय दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले बाल कलाकार नमन जैन अपने कॉमेडी अंदाज में बेहद शानदार नजर आते है। उन्होंने फिल्म ‘जय हो’ में जहां सलमान खान के भांजे का किरदार किया था तो वहीं फिल्म रांझणा में वह धनुष के बचपन वाले रोल में नजर आए थे। चिल्लर पार्टी में उनकी भूमिका काफी सराही गयी थी।
7. दीया चलवाड
फिल्म किक में बीमारी से पीड़ित बच्ची का रोल करने वाली बाल कलाकार “दीया चलवाड” काफी लोकप्रिय बाल कलाकार रही है दीया, रॉकी हैंडसम और पिज्जा जैसी फिल्मों में भी अहम भूमिका निभाई।दर्शकों ने उनके अभिनय को काफी पसंद भी किया।
8.हर्षाली मल्होत्रा
फिल्म बजरंगी भाईजान की छोटी बच्ची “मुन्नी” की भूमिका में नजर आने वाली हर्षाली मल्होत्रा को दर्शकों ने ढेर सारा प्यार दिया।
हर्षाली केवल एक ही फिल्म से ग्लोबली दर्शकों के बीच अपनी पहचान कायम करने में सफल रही।
9.दर्शील सफारी
दर्शील सफारी ,कलाकार आमिर खान के साथ “फिल्म तारे जमीन” पर अपनी पहचान कायम करने में सफल रहे। फिल्म में उन्होंने एक डिस्लेक्सिया से पीड़ित बच्चे की भूमिका निभाई जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। दर्शील फिल्म “बम बम बोले” में भी नजर आ चुके है।
10.हंसिका मोटवानी
बाल कलाकार के तौर पर छोटे परदे ” सास भी कभी बहू थी” और “शाका लाका बूम बूम “जैसी सीरियल्स में अपनी अभिनय से काफी सुर्खियां बटोरने के बाद उन्होंने फिल्म “कोई मिल गया”, “आबरा का डाबरा” में भी अहम किरदार निभाया।फिलहाल हंसिका साउथ सिनेमा में सक्रिय अभिनेत्री है