बॉलीवुड के 10 अभिनेता जिन्होंने भोजपुरी फिल्म में भी अपना जलवा कायम रखा।

  • February 28, 2024 / 11:00 PM IST

आज बॉलीवुड ही नहीं बल्कि बल्कि साउथ और भोजपुरी फिल्मों का भी दायरा बढ़ता जा रहा है। कई भोजपुरी फिल्मों ने बॉक्स आफिस पर बॉलीवुड फिल्में से ज्यादा कमाई की हैं। वहीं रवि किशन, मनोज तिवारी जैसे कलाकरों ने पूरे देश में अपना नाम कमाया। इसकी लोकप्रियता के चलते बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स भोजपुरी सिनेमा की फिल्मों में दमदार अभिनय कर चुके हैं। आइए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने भोजपुरी फिल्मों में काम करके तहलका मचा दिया था।

1. अमिताभ बच्चन: (गंगा :2006)

निर्देशक अभिषेक चड्डा की फिल्म गंगा वर्ष 2006 में आई भोजपुरी भाषा फिल्म है। फिल्म की कहानी ठाकुर की है जो अपनी बेटे की शादी गांव के की एक युवती से कराना चाहते हैं , जबकि वह युवती अपने प्रेमी से विवाह करना चाहती है। फिल्म की मुख्य भूमिका में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, नगमा रवि किशन और मनोज तिवारी नजर आऐ है।

2. धर्मेंद्र: (देस परदेस:2013)

निर्देशक विमल कुमार की फिल्म “देस परदेस” एक वफादार नौकर की कहानी है।जो अपने मालिक का अपने माता पिता की तरह देखभाल करता है । फिल्म के मुख्य भूमिका में धर्मेंद्र, पवन सिंह ,मोनालिसा, कादर खान और रति अग्निहोत्री नजर आए है।

3. अजय देवगन: ( धरती कहे पुकार के, 2006)

निर्देशक धनंजय मिश्रा के फिल्म “धरती कहे पुकार के” एक युवा आईपीएस उम्मीदवार अर्जुन की कहानी है जो एक निर्दयी थग द्वारा गांव को आतंकित किए जाने के बाद बेगुनाह होते हुए भी आत्मसमर्पण करता है। फिल्म की मुख्य भूमिका में अजय देवगन , मनोज तिवारी और श्रवणी मुखर्जी नजर आए है।

4. मिथुन चक्रवर्ती: ‘(भोले शंकर:2008)

निर्देशक पंकज शुक्ला की फिल्म “भोले शंकर” दो भाइयों की कहानी है,जिसमें एक भाई अंडरवर्ल्ड डॉन बन जाता है और वही दूसरा भाई जिसे अपराधियों से सख्त नफरत होती है। फिल्म के मुख्य भूमिका में मोनालिसा, मिथुन चक्रवर्ती और मनोज तिवारी नजर आऐ है।

5. हेमा मालिनी: (गंगा:2006)

निर्देशक अभिषेक चड्डा की फिल्म गंगा वर्ष 2006 में आई भोजपुरी भाषा फिल्म है। फिल्म में हेमा मालिनी ठकुराइन के रोल में नजर आई वही रवि किशन और मनोज तिवारी के जुगलबंदी के साथ अमिताभ बच्चन इस फिल्म में बेहतरीन नजर आऐ है।

6. जीतेंद्र: (गब्बर सिंह 2008)

निर्देशक महेश पांडे की फिल्म “गब्बर सिंह ” एक सेवानिवृत सैनिक की कहानी है जो किसी साजिश के तहत डकैत बन जाते हैं। फिल्म की मुख्य भूमिका में जितेंद्र , सिकंदर खरबंदा एवं रवि किशन नजर आएं है।

7. भाग्यश्री: (जनम जनम के साथ: 2007)

बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री “मैंने प्यार किया” से अपनी पहचान स्थापित करने वाली कई बेहतरीन भोजपुरी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी है जिनमें “जनम जनम के साथ” “एगो चुम्मा दे द राजाजी” और “देवा” जैसी फिल्में शामिल है।

8. जैकी श्राफ : ( बलिदान 2009)

निर्देशक के.डी की फिल्म बलिदान की की मुख्य भूमिका में रवि किशन ,जैकी श्रॉफ, रिंकू घोष इत्यादि नजर आए हैं ।फिल्म में हिंदी गायक उदित नारायण ने भी अपनी आवाज दी है वही साथ में पवन सिंह और विनोद राठौर के गीत काफी सुहाने नजर आते हैं

9. राज बब्बर (बाबुल प्यारे :2006)

निर्देशक राजेश भट्ट की फिल्म “बाबुल प्यारे” एक फैमिली ड्रामा फिल्म है । इसमें पिता और पुत्री के स्नेह को दर्शाया गया है। फिल्म की मुख्य भूमिका में राज बब्बर, ऋषिता भट्ट ,अरुण गोविल और रवि किशन नजर आएं है।

10. भूमिका चावला : (गंगोत्री 2007)

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमिका चावला जिन्हें फिल्म “तेरे नाम” में उनकी मासूमियत के लिऐ लोगों ने सराहा था, उन्होंने भोजपुरी फिल्म “गंगोत्री” में मनोज तिवारी और अमिताभ बच्चन के साथ अहम भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी ठाकुर जसवंत सिंह की है जिसकी संपत्ति पर ठाकुर विजय सिंह कब्जा कर लेते हैं।

Read Today's Latest Featured Stories Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus