बॉलीवुड की 10 एंटीहीरो फिल्म जिसमें कलाकार के नकारात्मक चरित्र को दर्शकों ने काफी पसंद किया।

  • November 9, 2023 / 12:39 PM IST

  • 1.डर (1993)

निर्देशक यश चोपड़ा की फिल्म “डर” एक साइकोलॉजिकल रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में शाहरुख खान के पजेसिव व एकतरफा प्रेमी का पागलपन
दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया फिल्म रिलीज के कई साल बाद भी शाहरुख है उस किरदार, दर्शकों में प्रसांगिक है।
फिल्म के मुख्य भूमिका में शाहरुख के अलावा सनी देओल एवं जूही चावला भी नजर आए है।

  • 2.वास्तव (1999)

निर्देशक महेश मांजरेकर की फिल्म “वास्तव” एक साधारण आदमी के गैंगस्टर बनने की कहानी है, फिल्म में संजय दत्त का अंदाज काफी भयावह नजर आता है। फिल्म के कुछ संवाद बहुचर्चित रहे है। फिल्म की मुख्य भूमिका में संजय दत्त के अलावा परेश रावल, मोहनीश बहल एवं नम्रता शिरोधकर भी नजर आऐ है।

  • 3.सत्या (1998)

निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्म सत्या वर्ष 1998 में आई एक क्राईम एक्शन फिल्म थी। इसकी कहानी एक सीधा-साधा लेकिन हिम्मती “सत्या” की है जिसका संबंध अंडरवर्ल्ड डॉन भीखू महात्रे से होता है।
फिल्म की मुख्य भूमिका में मनोज बाजपेयी, जेडी चक्रवर्ती, उर्मिला मतोंडकर परेश रावल के साथ सौरव शुक्ला नजर आए है।
मनोज बाजपेई का किरदार काफी आईकॉनिक नजर आता है।

  • 4.कबीर सिंह (2019)

निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म “कबीर सिंह” दरअसल तेलगु फिल्म “अर्जुन रेड्डी” की रिमेक है। फिल्म की कहानी एक प्रतिभाशाली सर्जन कबीर की है जिसे अपनी जूनियर छात्र प्रीती से प्यार हो जाता है कबीर सिंह का किरदार काफी गुस्सैल और जिद्दी नजर आया है, इसके बाद भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया फिल्म की मुख्य भूमिका में सैफ अली खान, कियारा आडवाणी निकिता दत्त ,टीना सिंह एवं सोहम मजूमदार नजर आऐ है।

  • 5.अपहरण (2005)

निर्देशक प्रकाश झा की फिल्म अपहरण एक साधारण पिता के साधारण लड़के अजय की कहानी है जो पुलिस बनने की इच्छा रखता है अपने सपने को पूरा करने के लिए वह पाँच लाख उधार लेता है जिसे वह समय पर लौटाने में असमर्थ होता है तो वह अपहरण की साजिश करने का निर्णय करता है।
फिल्म की मुख्य भूमिका में अजय देवगन, नाना पाटेकर, बिपाशा बसु और चेतन पंडित नजर आए है।

  • 6.शागिर्द (2011)

निर्देशक तिगमांशु धुलिया की फिल्म “शागिर्द” एक बेहतरीन क्राईम एक्शन ड्रामा फिल्म है, फिल्म की कहानी अपराध में संलिप्त पुलिस निरीक्षक हनुमंत सिंह की है। फिल्म मोड़ लेती है जब एस आई मोहित अहलावत का चेहरा हनुमंत सिंह के सामने आता है। फिल्म के मुख भूमिका में नाना पाटेकर , अनुराग कश्यप ,मोहित अहलावत ,रिमी सेन एवं जाकिर हुसैन नजर आए है।

  • 7.डॉन (1978)

“डॉन का इंतजार तो ग्यारह मुल्कों की पुलिस कर रही है, डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नही नामुमकिन है” उपरोक्त डॉयलॉग फिल्म के रिलीज के 44 साल बाद भी लोगो के जुबां पर है, चंद्र बरोट द्वारा निर्देशित क्राइम एक्शन थ्रिलर फिल्म एक साधारण से हमशक्ल का शक्तिशाली डॉन से चेहरे मिलने के उतार चढ़ाव को दिखाती हुई काफी दिलचस्प लगती है।
परदे पर जीनत अमान, ओम पुरी ने मुख्य भुमिका निभाई है।
कल्याणजी आनंद जी का संगीत कर्णप्रिय है।

  • 8.ओंकारा (2006)

विशाल भारद्वाज निर्देशित फिल्म ओमकारा विलियम शेक्सपियर के लोकप्रिय नोबेल “ओथेलो” से प्रेरित है। फिल्म की कहानी ओमकारा की है जिसके चुनाव जीतने पर लंगड़ा त्यागी उसके उत्तराधिकारी बनने के सपने देखता है जबकि ओमकारा केसु को अपना उत्तराधिकारी बनाता है। फिल्म में लंगड़ा त्यागी का किरदार निभा रहे सैफ अली खान को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया, फिल्म के मुख्य भूमिका में अजय देवगन, सैफ अली खान, करीना कपूर एवं विवेक ओबरॉय नजर आए है।

  • 9.गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012)

निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर ने बॉलीवुड में कल्ट क्लासिक का ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया जिसके समक्ष दूसरी कोई सिनेमा खड़ी नहीं हो पाई। फिल्म की कहानी क्षेत्रिय गैंगवार की है।
फिल्म के संवाद आज भी दर्शको के जुबां पर प्रासंगिक है। फिल्म की मुख्य भूमिका में तिग्मांशु धुलिया, मनोज वाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्धकी, विनीत कुमार रिचा चड्डा एंव हुमा कुरैशी नजर आऐ है।

  • 10.मकबूल (2003)

निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म मकबूल वर्ष 2003 में आई एक क्राइम ड्रामा फिल्म है। फिल्म की कहानी में एक अंडरवर्ल्ड डॉन के आदमी मकबूल को अपने बॉस की प्रेमिका से प्यार हो जाता है।फिल्म इसी के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म महत्वाकांक्षा को दर्शाती है फिल्म की मुख्य भूमिका में इरफान खान, पंकज कपूर ,तब्बू, नसरुद्दीन शाह और ओम पुरी नजर आऐ है।
गौरतलब हो की फिल्म शेक्सपियर रचित नाटक से प्रेरित है।

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus