सिने दुनिया कई लोगों के फर्श से अर्श तक ले जाने की वजह हो सकती है वही कई लोगों के लिए यह चकाचौंध रास नही आई ।हम बात कर रहे है उन कलाकारों की जिनका कभी सितारा बुलंदी पर था फिर किसी एक निर्णय ने उनके सारे अरमान बदल दिऐ।
1.जायरा वसीम
दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार और द स्काई इज पिंक फिल्म में अपने काम से पहचान अर्जित करने वाली अभिनेत्री जायरा वसीम ने सोशल मीडिया के जरिये एक पोस्ट साझा कर दर्शकों को अवगत कराया कि वे अब धर्म के प्रचार पर पूरा ध्यान लगाएंगी।इतने कम उम्र में अभिनय से दूर होने के उनके इस फैसले से सभी स्तब्ध रह गऐ थे।
2.सोफिया हयात
बिग बॉस में हिस्सा पहचान अर्जित करने वाली “सोफिया हयात” ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया है। सोफिया अब फिल्मी दुनिया से राह बदल कर सोशल मीडिया के जरिये उन्होंने बताया की उन्होंने खुद को “नन” के रूप में बदल लिया है।
3.विनोद खन्ना
70 के दशक के सुपरहिट हीरो विनोद खन्ना लोकप्रियता हासिल करने के बाद विनोद खन्ना फिल्मी दुनिया छोड़कर आध्यात्म की मार्ग में बढ गए थे। विनोद खन्ना वर्ष 1975 में अपने परिवार को त्याग कर धर्म गुरू ओशो की शरण में चले गए।
4.सना खान
रामगोपाल वर्मा की फिल्म सत्या २ बोल्ड किरदार में नजर आने वाली “सना खान” ने निकाह से पुर्व सोशल मीडिया पर बॉलीवुड छोड़ने की घोषणा की
बकौल सना ” ‘इस्लाम की शिक्षाओं’ से प्रभावित हुई इसलिए ये फैसला ले रही हूं।” हलांकि सना सोशल मीडिया पर सक्रिय नजर आती है।
5.अनु अग्रवाल
फिल्म “आशिकी” में नजर आई अभिनेत्री अनु अग्रवाल की जिंदगी उथल पुथल हो गई। एक दुर्घटना की शिकार होने के बाद करीब एक महीने तक कोमा में थीं। जब अनु ठीक हुईं तो वे अध्यात्म की ओर मुड़ गईं। अब अनु योगा करती हैं और आध्यात्मिक जिंदगी जीती हैं।
6.ग्रेसी सिंह
‘लगान’ , ‘गंगाजल’ और ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ जैसी फिल्मों से पहचान स्थापित करने वाली अभिनेत्री “ग्रेसी सिंह” लंबे समय से आध्यात्मिक प्रवचन में वक्त बिता रही हैं. वो ब्रह्मकुमारी आत्ध्यात्मिक संगठन की सदस्य हैं. मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, ब्रह्मकुमारी संस्था की सदस्य होने के नाते ग्रेसी सिंह शादी नहीं करने का प्रण लिया है।
7.साकिब खान
सोशल मीडिया पर धार्मिक ग्रंथ कुरान के साथ एक फोटो साझा करते हुए साकिब ने “अल्लाह की मर्जी” बता कर फिल्म और मॉडलिंग से सन्यास ले लिया। गौरतलब है की रोडीज कलाकार साकिब खान ने अपने सफलता की चढती सीढी पर ये फैसला लेकर फैन्स को चौंका दिया।
8. बरखा मदान
छोटे से लेकर बड़े पर्दे पर अभिनय के साथ दो फिल्मों की प्रोड्यूसर रह चुकी
बरखा मदान ने अचानक से फिल्मी दुनिया से वास्ता तोड़ दिया।उन्होंने बौद्ध धर्म अपनाने का मन बनाया और एक नन बन गईं. 2002 में धर्मशाला में एक इवेंट के दौरान जब उन्होंने दलाई लामा जोपा रिपोंचे को सुना उनके बाद से उनके मन में नन बनने का खयाल आया.
9.आयशा टाकिया
वांटेड, नो स्मोकिंग और संडे जैसी फिल्मों में नामी फिल्मी सितारों के साथ काम करने वाली इस अभिनेत्री ने महज 23 साल की उम्र में अभिनय और बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. 2009 में गृहस्थ में आने के बाद आयशा दोबारा कभी फिल्मी पर्दे पर नहीं दिखीं।
10. नुपूर अलंकार
‘शक्तिमान’, ‘दीया और बाती हम’, एवं ‘घर की लक्ष्मी बेटीयां ‘ जैसे कई टेलीविज़न शोज में नजर आने वाली ऩुपूर 27 वर्ष तक टेलीविज़न पर अपने अभिनय से लोगों को इंप्रेस करते रही।
अचानक से नुपुर ने इंडस्ट्री को अलविदा कह कर संन्यासी बन चुकी हैं।
नुपूर ने अभी हाल फिलहाल में आध्यात्मिक का मार्ग चुना है।