आदिपुरुष’ के लिए दिल्ली में देने पड़ेंगे दो हजार, जानें बाकी मेट्रो सिटी का हाल!

  • June 15, 2023 / 12:01 PM IST

प्रभास स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ देखने के लिए मेट्रो सिटी में चुकाने होंगे मोटी रकम। फिल्म के टिकट की कीमत काफी बढ़ चुकी है।

2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ को रिलीज होने में अब बस एक दिन बचे हैं। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग पिछले रविवार से ही शुरू हो चुकी है। जिस हिसाब से फिल्म को लेकर क्रेज बना हुआ है और जिस हिसाब से बुकिंग हो रही है, उम्मीद की जा रही है की रिलीज के पहले दिन ही फिल्म इतिहास रचेगी।

फिल्म देखने वालों के बीच फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट बना हुआ है, वहीं फिल्म के टिकट की कीमत भी काफी बढ़ रही है। मेट्रो सिटीज में टिकट की कीमत करीब दो हजार पहुंच चुकी है। दिल्ली में पहले दिन का टिकट 2000 हजार रुपए का है, वहीं दूसरे दिन के लिए 1800 चुकाने होंगे। वहीं नोएडा के पीवीआर में करीब 1700 देने होंगे।

बात करें बाकी मेट्रो सिटी की तो पहले दिन मुंबई के पीवीआर में 2000 हजार देने होंगे। वहीं बैंगलोर में भी पहले दिन 1800 चुकाने होंगे। इन मेट्रो सिटी में कोलकाता थोड़ा सस्ता दिखाई दे रहा है, कोलकाता के साउथ सिटी मॉल में करीब 1100 देने होंगे।

साउथ इंडिया इस मामले में राहत देते दिखाई दे रहा है। चेन्नई में फिल्म के लिए पहले दिन करीब 250 देने होंगे, वहीं हैदराबाद में करीब 350 खर्च करने होंगे।

बताते चलें, यह फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। यह फिल्म करीब 500 करोड़ से भी ज्यादा के बजट में बनी है। इस फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान, कृति सैनन सहित अन्य सितारे नजर आने वाले हैं।

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus