Ganapath Teaser: फिर से परदे पर ‘गणपत’ से धमाल मचाने के लिए तैयार है टाइगर और कृति की जोड़ी! फिल्म का टीजर हुआ रिलीज
September 30, 2023 / 01:07 PM IST
|Follow Us
अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री कृति सैनन की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है। उनकी फिल्म गणपत का टीजर रिलीज किया गया है।
‘हीरोपंती’ से परदे पर धमाल मचाने के बाद टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन की जोड़ी अब एक बार फिर से फिल्म गणपत में नजर आने वाली है। बीते दिनों ही इस फिल्म का एलान हुआ था और फिल्म के टीजर को लेकर भी खुलासा किया गया था। इसी बीच फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है।
1.45 मिनट के इस टीजर वीडियो में एक्शन-रोमांस के साथ साथ सबकुछ देखने के लिए मिल रहा है। वीडियो की शुरुआत अमिताभ बच्चन की आवाज से होती है, जो इसमें जान डालने का काम कर रहे हैं। टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें टेक्नोलॉजी का काफी इस्तेमाल किया गया है। बता दें, यह फिल्म दशहरा के मौके पर 20 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है।
Recommended
Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus