Ganpath Trailer: रिलीज हुआ टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन के गणपत का शानदार ट्रेलर, अमिताभ बच्चन की एंट्री है धमाकेदार!

  • October 10, 2023 / 01:55 PM IST

अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री कृति सैनन की आने वाली फिल्म गणपत का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, चलिए जानते हैं कैसा है खास!

टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन बीते काफी समय से अपने आने वाली फिल्म गणपत को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों ही इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें दोनों का लुक देख फैंस काफ़ी उत्साहित हुए थे। इसी बीच अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। रिलीज हुए इस ट्रेलर में एक्शन के साथ साथ रोमांस का तड़का लगता नजर आ रहा है।

ट्रेलर में आपको मशीन गन से लेकर काफी नई चीजें देखने के लिए मिल सकती है। इसका वीडियो देखने के बाद आप भी कहेंगे कि ये हॉलीवुड और साउथ फिल्मों से कम नहीं है। इसके ग्राफिक्स लेकर एक्शन तक देखकर लग रहा है कि इसका निर्माण काफी बड़े पैमाने पर किया गया है और मेकर्स ने पैसा भी पानी की तरह ही बहाया है। ट्रेलर में अमिताभ बच्चन की धांसू एंट्री भी फैंस का दिल जीत रही है।

बताते चलें, ‘गणपत’ के निर्देशक और राइटर विकास बहल हैं। मूवी के निर्माता विकास बहल, विशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख हैं। इसे दशहरा के मौके पर 20 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।

GANAPATH Official Hindi Trailer | Amitabh B, Tiger S, Kriti S | Vikas B, Jackky B  | 20th Oct' 23

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus