रेखा बीते दौर की उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं जिनकी चर्चा आज भी होती है । 70 और 80 के दशक में अमिताभ बच्चन और रेखा के कथित रिश्ते चर्चा का विषय था। ऐसी अफवाहें थीं कि वे “दो अनजाने,” “मुकद्दर का सिकंदर,” और “सिलसिला” सहित कई फिल्मों में एक साथ काम करने के दौरान रिश्ते में थे। अमिताभ और उनके नजदीकियों से कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो अंजान होगा।
हालांकि इस बात को चार दशक से भी ज्यादा हो चुका है लेकिन आज भी लोगों के लिए यह एक इंटरेस्टिंग टॉपिक है।
ऐसा कहा जाता है कि दोनों में सीक्रेट लव था। ऐसा बताया जाता था कि अमिताभ, रेखा की फिल्म के सेट पर तब भी जाते थे, जब उनके पास शूट करने के लिए कोई सीन नहीं होता था। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री सिजलिंग थी और दर्शक उन्हें एक साथ देखना भी पसंद करते थे। इन दोनों की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे हॉट जोड़ी कहा जाता था।
Recommended
इस जोड़ी ने पर्दे पर एक से बढ़कर एक फिल्में दी थीं। फ़िल्मों की शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। साल 1976 में फिल्म ‘दो अंजाने’ के दौरान एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। अमिताभ ने तो कभी रेखा के प्यार को कबूल नहीं किया, लेकिन रेखा आज भी दिल ही दिल में उनको अपना मानती हैं।
आज भी जब कभी रेखा और अमिताभ बॉलीवुड गलियारों में पार्टीज के दौरान आमने सामने आते हैं तो इनका पुराना किस्सा एक बार फिर लोगों के जेहन में तरोताजा हो जाता है।
इनकी रील लाइफ कैमिस्ट्री का अंदाजा लोगों को उस वक्त हुआ, जब फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ के सेट पर रेखा के साथ बदसलूकी करने पर अमिताभ ने अपने को स्टार पर अपना आपा खो दिया था। जिसके बाद ही दोनों को लेकर उड़ती अफवाहों ने सुर्खियां पकड़ ली थीं। हालांकि, अमिताभ और रेखा ने कभी भी सार्वजनिक तौर से इस बात को कबूल नहीं किया। लेकिन फिल्म सिलसिला के रिलीज होने के बाद सबको लगने लगा की ये कहानी रेखा अमिताभ और जया की निजी जिंदगी की असली कहानी है।