द वैक्सीन वार बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी है, फिल्म ने अब तक अपनी बजट भी नहीं निकाल पाई है।
विवेक अग्निहोत्री और नाना पाटेकर की फिल्म द वैक्सीन वार बीते हफ्ते थिएटर में रिलीज हो चुकी है। रिलीज से पहले यह फिल्म काफी चर्चा में थीं, हालांकि अब फिल्म रिलीज होने के बाद इसे दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है।
फिल्म के कमाई की बात की जाए तो शुरुआती आंकड़ों में बताया जा रहा है कि इसने पांचवे दिन यानी कि पहले सोमवार को मात्र 1.50 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद इसका कुल बिजनेस 7.25 करोड़ का हो गया है। गौरतलब है कि इसकी रिलीज को पांच दिन हो गए हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को कोई खास रिस्पांस नहीं मिलता दिख रहा है। 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को बजट तक का पैसा कमाने के लिए स्ट्रगल करना पड़ रहा है। साथ ही यह फिल्म करीब 10 भाषाओं में रिलीज की गई है फिर इस फिल्म को मात्र 10 करोड़ निकालने में पसीने छूट रहे हैं।