डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपनी एनिमेटेड वेब सीरीज ‘द लेजेंड ऑफ हनुमान’ के तीसरे सीजन का टीजर रिलीज किया है।
‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ सबसे लोकप्रिय एनिमेटेड पौराणिक श्रृंखला में से एक है। यह सीरीज रामायण पर आधारित है, जिसे 29 जनवरी, 2021 को रिलीज़ किया गया था। इसके बाद इस श्रृंखला का अब तीसरा सीजन भी आने वाला है।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने द लेजेंड ऑफ हनुमान’ का टीजर रिलीज किया है और लिखा है, ‘जिनका हो रहा है बेसब्री से इंतजार, आ रहे हैं महाबली हनुमान। देखिये महाबली हनुमान की कहानी का अगल चरण। जल्द डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रहा है द लेजेंड ऑफ हनुमान का सीजन 3।’
बताते चलें, महाकाव्य हनुमान कथा पर आधारित इस श्रृंखला के दो सीज़न पहले ही पूरे हो चुके हैं। अब तीसरे सीजन के टीजर रिलीज के बाद फैंस काफी उत्साहित हैं। ख़ास कर बच्चे हमेशा देखने के लिए नए एनिमेशन की तलाश में रहते हैं, तो वो काफी उत्साहित हैं। हालांकि, अभी तक तीसरे सीजन का रिलीज की तारीख अभी तक सामने नहीं आई है।
देखें तीसरे सीजन का टीजर: