साबरमती एक्सप्रेस से जुड़ी फिल्म ‘गोधरा’ का टीजर हुआ रिलीज!

  • May 31, 2023 / 11:05 AM IST

मंगलवार को मेकर्स ने ‘गोधरा’ का टीजर रिलीज किया। फिल्म की टैगलाइन है ‘एक्सीडेंट और कॉनसपीरेसी।’
एम के शिवाक्ष द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2002 के गोधरा दंगों पर आधारित है।

गुजरात में 27 फरवरी 2002 को गोधरा से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी गई थी, जिसमें 59 लोगों की जान चली गई थी. इस घटना के करीब 21 साल बाद इसे लेकर एक फिल्म बन रही है।

टीजर की शुरुआत साबरमती एक्सप्रेस को दिखाने से होती है, साबरमती एक्सप्रेस में आग लग जाती है जिसने गुजरात में तीन दिन की सांप्रदायिक हिंसा को भड़का दिया था। टीज़र फिर दंगों के कारण की गहराई तक जाने का वादा करता है। क्या यह साजिश थी या गुस्से में आकर की गई कोई हरकत? फिल्म यही पेश करने का वादा करती है।

यह फिल्म नानावती आयोग की रिपोर्ट पर आधारित है। टीज़र में आधिकारिक नोट पढ़ा गया, “यह फिल्म बहुत मेहनत और पांच साल के शोध के बाद बनाई गई है। इस फिल्म के लिए रिसर्च के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए, जिन्हें सबूत के साथ फिल्म में बखूबी पेश किया गया है।” टीज़र में उल्लेख किया गया है कि फिल्म ‘सच्ची घटनाओं पर आधारित’ है और साबरमती एक्सप्रेस पर हुए हमले को ‘भयानक’ बताती है।

‘गोधरा’ का निर्माण बीजे पुरोहित और रामकुमार राव ने किया है। जबकि निर्माताओं ने अभी तक रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की है, फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में उतरेगी।

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus