द नाइट मेनेजर पार्ट 2 समीक्षा और रेटिंग

  • June 30, 2023 / 10:10 PM IST

Cast & Crew

  • आदित्य रॉय कपूर (Hero)
  • शोभिता धूलिपाला (Heroine)
  • अनिल कपूर, तिलोतमा शोम, शाश्वता चटर्जी (Cast)
  • संदीप मोदी, प्रियंका घोष (Director)
  • सैनी एस जोहरे एन मधुसूदन (Producer)
  • F.A.M.E.'S. प्रोजेक्ट, ऑर्केस्ट्रा और स्टूडियो ठेकेदार, माइकल हाइमन, बोहेमिया जंक्शन लिमिटेड, एंड्रयू टी. मैके, जोशुआ रोड्रिग्स सचिनलाल (Music)
  • अनिक राम वर्मा, बेंजामिन जैस्पर (Cinematography)

अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ का दूसरा पार्ट आज यानी 30 जून को रिलीज हो गया है। इसका पहला सीजन करीब 4 महीना पहले आया था, जिसमें केवल चार एपिसोड ही दिखाए गए थे ,जिसके बाद फैंस ‘द नाइट मैनेजर’ के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज जब यह सीरीज रिलीज हो चुकी है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं सीरीज की समीक्षा, चलिए जानते हैं कैसी है सीरीज?

क्या है कहानी?

पहले सीजन की कहानी जहां खत्म होती है वहीं से दूसरा सीजन शुरू होता है। शैलेंद्र रुंगता के साथ शान सेनगुप्ता मिल जाता है। शान सेनगुप्ता की अब एक नई पहचान है और वह शैलेन्द्र रूंगटा का सीईओ बन गया है। शान ने बड़ी चालाकी से रूंगटा की टीम में बीजे की जगह ले ली है। शान की पूरी कोश‍िश है कि अब वह अपने मिशन को अंजाम दे। शैलेंद्र रूंगटा जैसे खतरनाक और शक्तिशाली आर्म्‍स डीलर को खत्‍म करने की अपनी योजना को साकार करने में जुटा हुआ है। वहीं लिपिका को शक है कि मिशन के लिए शान ने कॉम्प्रोमाइज किया है। इसके अलावा शान के साथ लिपिका के कुछ पुराने किस्से भी चल रहे हैं। सफीना की मौत उसके लिए किसी सदमे से कम नहीं थी। इसके अलावा शान शैलेंद्र की गर्लफ्रेंड की तरफ भी आकर्षित होता है।

शान और लिपिका का मिशन पूरा हो पाता है या नहीं ? क्या शैलेंद्र को शान को सच्चाई पता चल जाती है? इन सब सवालों का जवाब जानने के लिए देखें हॉट स्टार पर ‘द नाइट मेनेजर पार्ट 2’!

कैसी है कलाकारों की एक्टिंग?

आदित्य रॉय कपूर शान सेनगुप्ता के रोल में बहुत ही कमाल का लगते हैं। वह अपने किरदार में जमे हुए नजर आते हैं। आदित्य का इस बार शान का किरदार बेहद ही खतरनाक है क्योंकि एक तरफ वो शैलेंद्र के राइट हैंड भी बने हुए हैं और दूसरी तरफ वह शैलेंद्र का आर्म्स का बिजनेस भी बर्बाद करते दिख रहे हैं। कहीं कहीं आदित्य का किरदार थोड़ा कमजोर पड़ता नजर आ रहा है जिसका जिम्मेदार कहीं न कहीं लेखन को ही दिया जाना चाहिए। अनिल कपूर शैलेंद्र रुंगता के किरदार में अपना धाक जमाते हुए दिख रहे हैं। अनिल की खासियत यह है कि वह सीरीज में अपने हाव भाव से चौंकाते हुए नजर आते हैं। उनकी गर्लफ्रेंड के रोल में शोभिता धूलिपाला हैं, सीरीज में उन्होंने अपने प्रेजेंस से लोगों का फिर दिल जीत लिया है। रॉ ऑफिसर के किरदार में तिलोत्तमा शोम का काम शानदार है। दूसरे पार्ट में उनका किरदार बहुत ही एक्टिव नजर आ रहा है। उन्हें देखना बेहद सुखद है, तिलोत्तमा अपने इस काम से सबको हैरान करती हुई नजर आती हैं। बाकी कलाकारों ने भी अच्छी एक्टिंग की है।

कैसा है निर्देशन?

द नाइट मैनेजर सीरीज को संदीप मोदी ने प्रियंका घोष के साथ मिलकर डायरेक्ट किया है। दोनों का डायरेक्शन बेहतरीन है। पहले सीजन की कहानी को बरकरार रखते हुए संदीप मोदी ने इसके दूसरे सीजन का बेहतरीन डायरेक्शन किया है। हर छोटे-छोटे सीन में उनकी मेहनत साफतौर पर नजर आ रही है। कुल मिलाकर कहें तो पहले सीजन की तरह दूसरा सीजन भी बेहद दमदार है।

संदीप इससे पहले राम माधवानी की थ्रिल सीरीज आर्या का भी डायरेक्शन कर चुके हैं। उन्होंने सीरीज के हर एपिसोड में रोमांच भरा है। सीरीज चार एपिसोड की है लेकिन आपको लगेगा कि यार यह खत्म क्यों हो गई है।

रिव्यु

सीजन 1 जब रिलीज हुआ था तब लोगों ने इसे भरपूर प्यार दिया था। अब सीजन-2 में न सिर्फ प्लॉट और कहानी दिलचस्प है, बल्कि एक्टर्स की परफॉर्मेंस भी दिल जीत लेती है। पहले सीजन में अनिल कपूर का किरदार सामने खुलकर तो नहीं आया था, लेकिन इस बार उनका किरदार होश उड़ा देता है।

पहले भाग में शैलेंद्र के किरदार ने शान को चेतावनी दी थी कि उसके लिए बेहतर होगा कि वह बिजनसमैन शैली के दूसरे रूप से न मिले। इस सीजन में अनिल कपूर का दूसरा रूप सामने आता दिख रहा है। लिपिक का किरदार इस सीरीज में और भी ज्यादा निखर के आया है, जो और ज्यादा रोमांच लाता है।

द नाइट मैनेजर का कनक्लूजन इसी पार्ट में हैं। कुल मिलाकर कर कहा जाए तो यह सीरीज इस वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए काफी है।

 

 

रेटिंग  2.5/5

Rating

2.5
Read Today's Latest Reviews Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus